Advertisment

Oiling Harmful For Hair? कैसे बालों में तेल लगाना है नुकसानदायक?

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Oiling Harmful For Hair? लंबे, घने बालों की इच्छा सब को होती है। बाल व्यक्ति के सिर का ताज होते है, यह इंसान के व्यक्तित्व पर बहुत प्रभाव डालते है, उसकी पर्सनालिटी को बिगाड़ भी सकते है और सँवार भी। ऐसे में बालों में तेल लगाना बहुत पुरानी सी परंपरा हो गई है। थकान हो, सिर दर्द हो, बालों को पोषण देना हो तो चंपी करना हर किसी की रूटीन में शामिल है पर क्या आप जानते है मालिश करते समय कुछ गलतियां भारी पड़ सकती है जो बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

1. तेल लगाने के बाद कंघी करना

कुछ लोग तेल लगाने के तुरंत बाद कंघी कर लेते है, उन्हें सुलझाने लगते है ऐसा करना बालों को कमज़ोर कर सकता है क्योंकि तेल लगाने के बाद स्कैल्प नाजुक हो जाती है, उनके क्यूटिकल्स खुल जाते है और कंघी करने से बाल ज़्यादा झड़ सकते है। इसलिए ध्यान रहे बालों को पहले सुलझा लें या उन्हें चंपी के बाद थोड़ा समय दें।

Advertisment

2. रोजाना तेल लगाना

जब बाल झड़ना जैसी समस्या होती है तो लोग रोज़ तेल लगाना शुरू कर देते है यह सोच कर कि बाल मजबूत होंगे पर यह धारणा गलत है, रोज़ तेल लगाने से स्कैल्प के छिद्र बंद हो सकते है, धुल मिटी जम जाती है जो बालों को और नुकसान पहुँचाती है इसलिए हफ्ते में एक या दो बार ही बालों में तेल लगाएं और बाद में धो लें।

3. बालों को बांधना

Advertisment

मालिश के बाद कुछ लोग उन्हें जूड़ा, पोनीटेल कर बांध देते है या खुला छोड़ देते है दोनों ही हालात में यह बालों को नुकसान पहुँचाता है बालों का खुला रहना उलझने बढ़ाता है और अगर यह कसकर बांध दिए जाए तो जड़े कमज़ोर हो जाती है। इसलिए तेल लगाने के बाद ढीला जूड़ा या पोनीटेल में बालों को बांध लें।

4. रात भर तेल लगाकर रखना

अक्सर लोग रात भर तेल लगा रहने देते है यह सोचकर कि भरपूर पोषण मिलेगा और बाल घने और स्वस्थ होंगे पर व्यक्ति की स्कैल्प की जररूत अलग होती है किसी को ज़्यादा देर तक तेल लगाने से फायदा मिलता है तो किसी को एक दो घंटे तेल लगाएं रखने से हालांकि एक दो घंटे तेल लगाए रखने से जड़ों को पोषण देने के लिए काफी है।

Advertisment

5. अधिक तेल लगाना

बालों को तेल में डुबो देना, जररूत से ज़्यादा तेल लगाने से कोई फायदा नहीं होता है बल्कि नुकसान है। इससे छिद्र बंद हो सकते है व तेल को निकालने के लिए ज़्यादा शैम्पू लगाना पड़ जाता है जो बालों व स्कैल्प को और ड्राई बना सकता है। इसलिए अपनी स्कैल्प की जररूत अनुसार ही तेल लगाएं।



सेहत
Advertisment