Advertisment

Is Using Tampon in Periods Right :क्या पीरियड्स में टैम्पोन इस्तेमाल करना सही है?

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

टैम्पोन ये पीरियड्स में पैड्स की जगह इस्तेमाल किए जाने वाली चीज है। पीरियड्स में लड़कियां कई समय से सैनिटरी पैड्स का इस्तमाल करती आई है।लेकिन उनसे होने वाले इन्फेक्शन, घर्षण तकलीफ का कारण बनता है।
इन तकलीफों से बचने के लिए महिलाओं ने टैम्पोन का इस्तेमाल करना शुरू किया है। टैम्पोन वजायना के अंदर डालकर इस्तेमाल किया जाता है। इसे जिस तरह से इस्तेमाल किया जाता है, उस वजह से बहुत सी लड़कियां और महिलाओं को झिजक होती है।इसके साथ साथ कही इससे वर्जिनिटी न टूटे इसका भी डर रहता है।

इसके परिणाम और दुष्परिणाम के बारे में बहुत बाते कही गई है, कि टैम्पोन का इस्तेमाल करना सही है या गलत?

क्या पीरियड्स में टैम्पोन इस्तेमाल करना सही है।(Is Using Tampon in periods Right)

• टैम्पोन इस्तेमाल करने से पैड्स जैसा इन्फेक्शन होने का डर नही रहता। टैम्पोन इस्तेमाल करने से पैड्स की वजह से जैसा घर्षण होता है वो नही होता।

Advertisment

• टैम्पोन बहुत छोटा होता है जिस वजह से इसका इस्तमाल करने से पीरियड्स होना महसूस नहीं होता। इसे बस वजायना के अंदर डाल दो और फिर पैड्स जैसा भारीपन महसूस नहीं होगा।

• टैम्पोन स्विमिंग करने वालो के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। क्योंकि पैड्स का इस्तेमाल करने से लीकेज का डर होता है, पर टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ऐसी कोई समस्या नही होती।

• टैम्पोन को पैड्स के जैसे इस्तेमाल करने के बाद फेकना नही पड़ता। टैम्पोन को धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते है।

• टैम्पोन का इस्तेमाल करने से महिलाओं को भारी महसूस नहीं होता, जैसे सैनिटरी पैड्स का भारीपन महसूस होता है। टैम्पोन हल्का और छोटा होने के कारण अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होता।

Advertisment

टैम्पोन का सही इस्तेमाल न करने पर होने वाली हानि

• टैम्पोन को लम्बे समय तक वजायना में रखने से ड्राइनेस होती है और खुजली का कारण बन सकता है।

• टैम्पोन का इस्तेमाल करना पैड्स इस्तेमाल करने से थोड़ा मुश्किल है। टैम्पोन को सही तरीके से वजायना में डालना जरूरी है। वरना टैम्पोन सही से बैठेगा नही और लीकेज होगा।

• अगर टैम्पोन ज्यादा देर तक अंदर रहे और उसे निकलना भूल जाए तो लीकेज हो सकता है, इसके साथ साथ उस जगह बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है।

Advertisment

टैम्पोन को सही से नही धोया जाए और इस्तेमाल किया जाए तो फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है। टैम्पोन की सही तरीके से सफाई करना जरूरी है।

• जितने आसानी पैड्स इस्तेमाल कर सकते है उतनी आसानी से टैम्पोन नही इस्तेमाल कर सकते। I इसलिए ज्यादा तर महिलाएं टैम्पोनका उपयोग नहीं करती, लेकिन कुछ महिलाएं इसके इस्तमाल पर जोर देती है क्युकी इससे पैड्स के मुताबिक इन्फेक्शन कम होता है।



Advertisment






सेहत
Advertisment