/hindi/media/post_banners/m5EHgq9EffAMfJZDsMcM.png)
ईशा गुप्ता ने बताया कि करियर के शुरुआत में करना पड़ा कई मुसीबतों का सामना स्टार किड्स के लिए नहीं होती इतनी बड़ी चुनौती।
ईशा गुप्ता ने बताया अपना बुरा अनुभव (Isha Gupta On Bad Experience In Film Industry)
ईशा गुप्ता एक बेहेतरीन अभिनेत्री और मॉडल है जिनके सोशल मीडिया पर कई फैंस है। ईशा गुप्ता हमेशा अपने स्टाइल और अदाओं से लोगों का मन जीतते आई है। इसके बाद अब ईशा गुप्ता ने कहीं बड़ी बात और शेयर किया अपना बुरा अनुभव। ईशा गुप्ता के हिसाब से जो चुनौतियां सामना उन्हें करना पड़ा उतना स्ट्रगल स्टार किड्स को नही करना पड़ता।
ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे साथ दो व्यक्तियों ने बदसलूकी की है जिसके बाद भी मैंने फिल्म में काम किया। ईशा गुप्ता ने बताया कि जब भी वह शूटिंग के लिए बाहर जाती थी और उन्हें अकेला सोना पड़ता था तो वह अपने मेकअप आर्टिस्ट को साथ लेकर सोती थी। उन्होंने कहा कि भूत नहीं है जिन से डर लगता है वह इंसान होते हैं जो लोगों से बदसलूकी करते हैं। ईशा ने कहा कि ऐसा अनुभव बड़े एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चों को नहीं होगा क्योंकि उनके माता-पिता का डर उन्हें हमेशा रहता है।
ईशा गुप्ता को करना पड़ता था कई मुश्किलों का सामना
ईशा गुप्ता ने एक और घटना के बारे में बताया जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और फिल्म के शूटिंग को 4 दिन हो चुके थे। तो प्रोड्यूसर ने फिल्ममेकर को कहा कि इस हीरोइन को क्यों लिया है यह कुछ नहीं कर सकती। ईशा ने कहा कि ऐसा मेरे साथ कहीं भी कई बार हुआ है लेकिन मैं अब इन चीजों से नहीं डरती मैं मेहनत करती हूं और जो होगा वह आगे देखा जा सकता है।