Advertisment

ITC Maurya Bad Haircut Case: महिला के खराब बाल काटने पर आईटीसी मौर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

 महिला ने बताया कि खराब बाल काटने की वजह से उसकी मानसिक हालत खराब हुई। खराब बाल काटने वाले की गैर जिम्मेदाराना हरकत के वजह से फाइव स्टार होटल के सैलून के खिलाफ महिला ने की कंप्लेंट।

महिला ने की आईटीसी मौर्या के खिलाफ शिकायत (ITC Maurya Bad Haircut Case)

महिला ने आईटीसी मौर्य जैसे महंगे सैलून से बाल कटवाए। आईटीसी मौर्य एक चेन्नई का महंगा होटल है जिसके सैलून में महिला ने बाल कटवाए थे। खराब बाल कटवाने पर महिला ने आईटीसी मौर्या के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई जिसके बाद नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमिशन ने आईटीसी मौर्य को 2 करोड़ की नुकसान भरपाई करने के लिए कहा। डिस्प्यूट रिड्रेसल कमिशन ने बताया कि खराब बाल काटने के वजह से महिला की मानसिक हालत पर असर पड़ा है जिसके लिए आईटीसी मौर्य के सैलून के प्रोफेशनल बाल काटने वाले की गलती है।

Advertisment

कंप्लेंट करने वाली महिला की उम्र 42 साल है। महिला ने बताया कि वह 18 अप्रैल 2018 में होटल के सलोन में बाल कटवाने के लिए गई थी जिसके बाद उनका एक इंटरव्यू था। लेकिन सलोन में बाल काटने वाले को बताने के बाद भी की बाल 4 इंच काटने है सलोन वाले ने बाल ठीक से नहीं काटे।

महिला ने बताया कि वह चश्मा पहनती है जो बाल काटने के बाद सलोन वालों ने निकाल दिया था और उसके बाद हेयर ड्रेसर ने महिला को अपना सिर झुकाने के लिए कहा था जिसकी वजह से वह देख नहीं पाई कि उनके बाल कैसे काटे गए हैं। ऐसा होने के बाद महिला को बहुत बड़ा धक्का बैठा कि उनके बाल कंधे तक काट दिए गए। इसके बाद महिला ने कंप्लेंट में बताया कि जनरल मैनेजर के जनरल मैनेजर ने उनके साथ गलत हरकत की।

महिला है नामी टॉप मॉडल

Advertisment

शिकायत करने वाली महिला एक नामी टॉप मॉडल है जिन्होंने बड़ी-बड़ी ब्रांड जैसे वीएलसीसी और पैंटेन के लिए काम किया है होटल के मैनेजर के कहने के बाद भी कि होटल महिला के बालों के ट्रीटमेंट का सारा खर्चा उठाएगा और बालों के लिए हेयर एक्सटेंशन भी दिलाएंगे। इसके बावजूद भी महिला ने कहा कि उनके बालों का स्कैल्प खराब हो चुका है क्योंकि उसमें ज्यादा अमोनिया का इस्तेमाल हो चुका है। सलून वालों की गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्होंने कंप्लेंट दर्ज की जिसके लिए कंज्यूमर कोर्ट ने सैलून वालों को अपनी गलती के लिए महिला को 2 करोड़ देने का आर्डर दिया।



न्यूज़
Advertisment