Advertisment

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं जय भारती, अब तक 11,111 किलोमीटर का सफर कर चुकीं हैं तय

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Jai Bharti Empowering Women: भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अपनी आजीविका चलने के लिए प्रेरणा देने, चेन्नई की जय भारती सामने आयीं हैं। जय भारती ने अब तक करीब 20 शहरों का चक्कर बाइक से लगा लिया हैं, जिसमें उन्होंने तक़रीबन 11,111 का सफर भी तय कर लिया है। जय भारती ने अब तक करीब 100 महिलाओं को अपनी प्रेरणा से कुछ सीख दी है। सभी महिलाएं अब आपकी खाकी शर्ट पहने ऑटो चालक हैं तो कोई अपनी अनोखी स्किल से आजीविका चला रहा है। Jai Bharti Empowering Women

Jai Bharti Empowering Women: जय भारती अब तक 11,111 किलोमीटर का सफर कर चुकीं हैं तय

दरअसल, जय भारती एक आर्किटेक्ट हैं और उनको बाइक राइड का बहुत शौक है। जय भारती ने 11 अक्टूबर को एक साधारण उद्देश्य के साथ मूविंग बाउंड्रीज़ नाम का अभियान शुरू किया, जिसका मेन उद्देश्य था: महिलाओं में जागरूकता पैदा करना और महिलाओं को अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ड्राइविंग सीखने के लिए प्रोत्साहित करना। Jai Bharti Empowering Women

Advertisment

उन्होंने अपने इस लक्ष्य के साथ 2019 में हैदराबाद में MOWO फाउंडेशन (मूविंग वुमन सोशल इनिशिएटिव फाउंडेशन) की शुरुआत की और तब से अपने शहर के NGO ग्रुप्स और सरकारी डिग्री कॉलेज की 1,500 महिलाओं को बाइक और ऑटो चलाने में ट्रेनिंग दी है, इनमें से कुछ महिलाओं ने इन स्किल्स की मदद से अपनी आजीविका को चलाया भी है।

Jai Bharti Empowering Women: द मूविंग बॉउंड्रीज़ कैम्पेन

द मूविंग बॉउंड्रीज़ कैम्पेन को सिर्फ अकेले जय भारती नहीं चला रहीं, बल्कि उनके साथ सृष्टि बक्शी भी इस कैम्पेन की को-ऑर्गनाइज़र हैं। अगर आपको सृष्टि बक्शी के बारें में नहीं पता तो बता दें कि, सृष्टि भी कुछ साल पहले, जय भारती की तरह एक जागरूकता अभियान के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था। जहाँ उनकी मुलाकात जय भारती से हुई। सृष्टि, दरअसल कश्मीर से कन्याकुमारी तक महिलाओं को घरेलु हिंसा और वर्कप्लेस पर हर्रास्मेंट के लिए जागरूक करने की मुहीम लेकर निकली थीं।

Advertisment

2020 में, सृष्टि MOWO का हिस्सा बन गई, जहाँ वह फण्ड रेजिंग और संस्था के कोलैबोरेशन के सबंध में काम करती हैं। जब जय भारती बाइक राइड से जागरूकता फ़ैलाने निकलती हैं तो सृष्टि बाकि काम को संभालती हैं।

कितना सफर तय कर लिया जय भारती ने?

जय भारती की जागरूकता वाली ये बाइक राइड की शुरुआत हैदराबाद से हुई थी। जहाँ से आगे बढ़ कर जय चेन्नई, कोच्चि, उडुपी, गोवा के लिए रवाना हुईं। फिलहाल जय मुंबई में हैं। 11,111 किलोमीटर की यह यात्रा, 40 दिनों में, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़, नई दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, पटना, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और भुवनेश्वर को कवर करेगी।



न्यूज़ फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment