Advertisment

पांच कान के दर्द से छुटकारा पाने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

कान मे दर्द कई कारण से हो सकता है जैसे की कान में मैल जमजाना या कभी सर्दी जुखाम की वजह से। कान का दर्द बहुत तकलीफ देह होता है क्योंकि कान के अंदर का ना दिखने के कारण हमें समझ नहीं आता कि कान के अंदर क्या चल रहा है। कान दर्द कोई बीमारी नहीं होती और इसका इलाज घर पे किया जा सकता है। तो ये है पांच कान के दर्द से छुटकारा पाने के तरीके -

Advertisment

1. लहसुन इस्तेमाल करें

इसके लिए दो से तीन लहसुन की कली लें और इसको टिल के तेल में सेक लें। इसके बाद इसको ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसको रुई या चम्मच की मदद से कान एक या दो बूंद डाल लें। इससे अगर आपको किसी संक्रमण की वजह से दर्द हो रहा होगा तो आराम मिलेगा।

Advertisment

2. गरम पानी की सिकाई

जब भी आपको कान में दर्द हो तो कुछ गरम लगाने से आराम मेहसूस होता है। इसलिए पानी को गरम करें और किसी प्लाटिक बोतल मे भरकर कान के आस पास लगाएं इस से कान के मसल्स को आराम मिलेगा और आपको दर्द से राहत मिलेगी।

Advertisment

3 गेंदा का रस

ये हमारी दादी नानी के नुस्खों मे से एक है। अगर आपको कान में दर्द है और आपके घर पर गेंदा फूल का पेड़ है तो पेड़ की कुछ पट्टियां तोड़कर उसका रस निकालें। इसके बाद इस रस की एक या दो बूंद कान में डाल लें।

Advertisment

4. प्याज

प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुड़ होते हैं। प्याज किसी भी घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चीज़ है और आपको घर मे आसानी से मिल सकती है। प्याज का रस निकाल कर इसको हल्का गरम करलें और फिर कान में डाल लें। इस से आपको कान के दर्द से तुर्रंत आराम मिल जाएगा।

Advertisment

5. सरसों का तेल और लहसुन

सरसों का तेल बहुत ही लाभदायक होता है। जब आपको कान में दर्द हो रहा हो तो सरसों के तेल में लहसुन की तीन चार कली डालकर इसको अच्छे से गरम करलें। इसको ठंडा ना होने दें और हलके गुनगुने में ही रुई या चम्मच की मदद से कान एक या दो बूंद डाल लें। इस से आपको तुर्रंत आराम मिलेगा।

Advertisment






सेहत
Advertisment