काजल अग्रवाल की गंगा नदी का आनंद लेते हुए फोटो हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

गंगा नदी का आनंद लेते दिखी काजल


काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो पोस्ट की है। वही यह फोटो फैंस को इतनी पसंद आ गई कि वायरल हो रही है। इस फोटो में काजल अग्रवाल नाव की सवारी करते हुए नजर आ रही है, वे नाव में बैठकर गंगा नदी के खूबसूरत नजारे का मजा ले रही है।

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि शांत, असली, मनोरम, यकायक! बादलों के नृत्य से नाटक जुड़ रहा है।" गंगा मां कितनी सुंदर, भव्य, शानदार हो, मेरा दिल भर आया है।

कोलकाता की है तस्वीर


अग्रवाल पिछले करीब एक हफ्ते से कोलकाता में हैं। वह कोलकाता में अपने पति गौतम किचलू और परिवार के साथ दक्षिणेश्वर काली मंदिर घूम रही हैं। वह अपने परिवार के साथ इस जगह का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं। उन्होंने परिवार के साथ मंदिर दर्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। काजल ने अक्टूबर 2020 में उद्यमी गौतम किचलू से शादी की थी।

काजल की आने वाली फिल्म


काजल रणरंगम, कोमाली, मुंबई सागा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। वही उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई हैं। अभी तक उन्होंने सिंघम और स्पेशल 26 जैसी फिल्में की हैं। साउथ की बात करें तो आव, मिस्टर परफेक्ट जैसी सुपर हिट फिल्मों में नजर आई हैं।

Image source - kajalaggarwalofficial
एंटरटेनमेंट न्यूज़