Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बयान के बाद, ट्विटर पर कंगना भी रिप्ड जींस पर बोली

author-image
Swati Bundela
New Update
बीते मंगलवार उत्तराखंड के नए बने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड स्टेट कमीशन द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए देहरादून में आयोजित टू-डे वर्कशॉप में महिलाओं द्वारा रिप्ड जींस (ripped jeans) पहनने को गलत बताते हुए कहा था कि अगर महिलाएं रिप्ड जींस पहनती हैं तो इससे हमारा समाज गलत दिशा की ओर जाता है। और साथ ही, महिलाओं का ऐसा करना बच्चों के लिए गलत उदाहरण पेश करता है। Kangana Ranaut On Ripped Jeans in hindi 

Advertisment




इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपने साथ हुआ वाक्या बताते हुए कहा कि वह एक महिला से मिलकर चौंक गए, जो एक
Advertisment
एनजीओ चलाती हैं और उन्होंने रिप्ड जींस पहनी थी। ''अगर इस तरह की महिलाएं लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए समाज में जाती हैं, तो हम अपने बच्चों को, समाज को किस तरह का संदेश दे रहे हैं ?''



Advertisment
मुख्यमंत्री के इस बयान की जहां हर कोई निंदा कर रहा है। तो वहीं ट्विटर पर बेहद ऐक्टिव रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी ट्वीट किया। अभिनेत्री कंगना ने ट्विटर पर रिप्ड जींस पहने हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा- ''अगर आप रिप्ड जींस पहनते हैं तो ध्यान रखें कि कूलनेस का पैमाना इन तस्वीरों जैसा रहे, ताकि आपकी स्टाइल दिखे न कि आप बेघर भिखारी जैसे लगें, जिसे घरवालों से इस महीने का खर्च न मिला हो। ज्यादातर युवा आजकल ऐसे ही दिखते हैं।'' Kangana Ranaut On Ripped Jeans in hindi 

Kangana Ranaut On Ripped Jeans in hindi
Advertisment