थलाइवी मूवी के आने से पहले कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री जयललिता को श्रद्धांजलि दी

author-image
Swati Bundela
New Update
चेन्नई के फेमस मरीना बीच पर। इन्होंने इस फंक्शन के लिए ऑरेंज और गोल्डन कलर में साड़ी पहनी थी और बेहद सुन्दर लग रही थीं।
Advertisment


फिल्म को रिलीज़ करने की डेट 10 सितम्बर की तय की गयी है। कंगना ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के ज़रिये बताया कि इस फिल्म को सिनेमा घरों में यानि थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। कोरोना के चलते कई फिल्में समय पर रिलीज़ नहीं होपाटी हैं या फिर जिनको सिनेमा घरों में रिलीज़ करने का सोचा जाता है उन्हें OTT पर रिलीज़ करना पड़ता है।
Advertisment

थलाइवी फिल्म किस बारे में है?


निर्देशक एएल विजय ने थलाइवी के बारे में एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “थलाइवी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणादायक आइकन के जीवन को दर्शाता है और उनके किरदार के साथ न्याय करना एक मौलिक कर्तव्य है, इसलिए उन्होंने ट्रेलर भी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था। ”
Advertisment

थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, महान अभिनेता-राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित है। फिल्म निबंध में बताया गया है कि कैसे वह मनोरंजन उद्योग में संघर्ष करती हैं और स्टारडम की तरफ बढ़ती है। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा को सबसे शक्तिशाली और प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों के रूप में देखा।

फिल्म विब्री मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो द्वारा गॉथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्मों के साथ मिलकर प्रस्तुत की गई है। यह विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित है। हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी ने फिल्म का सह-निर्माण किया है।
Advertisment

निर्माताओं ने दिवंगत राजनीतिज्ञ की जन्मशती के दिन यानी 24 फरवरी को फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की थी लेकिन यह अब टाल टालकर 10 सितम्बर तक पहुंच चुकी है ।

रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।
एंटरटेनमेंट