Kangana Ranaut On Thalaivii Film: कंगना को लगा थलाइवी के लिए वो सबसे ख़राब चॉइस हैं, बोलीं लोग थिएटर जला देंगे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Kangana Ranaut On Thalaivii Film


इनका कहना है कि फिल्म मेकर विजेंद्र जी इनके पास आकर इनको कह रहे थे बार बार कि तुम यह मूवी कर सकती हो। इनको उस वक़्त सबसे मुष्किल यह लग रहा था कि 30 की उम्र में 20 से 25 किलो वजन बढ़ाना कितना मुश्किल हो सकता है। कंगना ने सोचा की जयललिता इतनी ज्यादा फेमस हैं और उनके नाम के सभी जगह मंदिर भी हैं। अगर फिल्म को लेकर लोगों को कुछ भी पसंद नहीं आटा है तो लोग थिएटर जला कर रख देंगे। लोग जयललिता को जय अम्मा के नाम से भी बुलाते हैं और उन्हें पूजते हैं।
Advertisment

थलाइवी फिल्म किस बारे में है?


निर्देशक एएल विजय ने थलाइवी के बारे में एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “थलाइवी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणादायक आइकन के जीवन को दर्शाता है और उनके किरदार के साथ न्याय करना एक मौलिक कर्तव्य है, इसलिए उन्होंने ट्रेलर भी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था। ” थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, महान अभिनेता-राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित है। फिल्म निबंध में बताया गया है कि कैसे वह मनोरंजन उद्योग में संघर्ष करती हैं और स्टारडम की तरफ बढ़ती है। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा को सबसे शक्तिशाली और प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों के रूप में देखा।
Advertisment


रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।
एंटरटेनमेंट