Thalaivii Release: क्या आप इस वीकेंड थलाइवी फिल्म देखने के लिए तैयार हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

OTT vs Theatre Thalaivii Release


इस महीने कई नयी फिल्में आयी हैं जैसे कि हेलमेट, भूत पुलिस और शेरशाह लेकिन सभी फिल्में कोरोना के कारण से OTT पर रिलीज़ की गयी हैं। इसके चलते सभी को लग रहा था कि शायद यह फिल्म भी OTT पर ही रिलीज़ हो। कंगना इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के लिए बहुत म्हणत कर रही हैं। हिंदी सिनेमा इस फिल्म को रिलीज़ करने से मना कर रहे थे जिसके कारण से कंगना बहुत परेशान थीं।

थलाइवी फिल्म कहाँ देखें? Thalaivii Release


अब थलाइवी थिएटर में रिलीज़ की जाएगी और कुछ हफ्ते बाद OTT पर आजाएगी। हिंदी फिल्म रिलीज़ को लेकर अभी भी कोई क्लैरिटी नहीं है लेकिन तमिल और तेलुगु में यह कल 10 सितम्बर को रिलीज़ कर दी जाएगी।

जब कंगना रनौत को थलाइवी के रोल के लिए कहा गया था तब उनको लगा था कि यह सबसे ख़राब चॉइस हैं। हिमाचल से आने वाली लड़की तमिल नाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता के लिए सही एक्टिंग कर पायेगी या नहीं इन्हें डाउट था। इनको जब इसके लिए एक्ट करने के लिए कहा गया तब वो पहले सरप्राइज थीं।

कंगना ने सोचा की जयललिता इतनी ज्यादा फेमस हैं और उनके नाम के सभी जगह मंदिर भी हैं। अगर फिल्म को लेकर लोगों को कुछ भी पसंद नहीं आटा है तो लोग थिएटर जला कर रख देंगे। लोग जयललिता को जय अम्मा के नाम से भी बुलाते हैं और उन्हें पूजते हैं।


रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।

Advertisment

एंटरटेनमेंट