मालदीव में छुट्टिया बनाने पहुंची करीना कपूर खान, फैंस से पूछा "Where is my baby?"

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena Kapoor Maldives Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हमेशा अपनी तस्वीरों से जलवे बिखेरती है। दो बच्चों की माँ बनने के बाद भी करीना कपूर का ग्लैमर और कॉन्फिडेंस पहले जैसा ही है। चाहे फिल्म हो या कोई घूमने की जगह, करीना का हर लुक उन्हें फैंस को खूब भाता है। करीना इन दिनों मालदीव में अपने बेटे जहांगीर के साथ छुट्टिया बिताने गई हुई है।

Advertisment

Kareena Kapoor Maldives Photo:

करीना ने मालदीव से अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। फोटो में करीना बिकनी में मिरर सेल्फी लेती हुई नज़र आ रही है। अभिनेत्री ने ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। फैंस को उनका ये बिकनी लुक खूब भा रहा है और ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बेटे जेह के बिना नाश्ते पर पहुंची करीना

शुक्रवार को करीना ने अपनी एक और फोटो स्टोरी पर लगाई। वह सुबह-सुबह नाश्ते के लिए टेबल पर बैठी नज़र आई। लेकिन फोटो में उनका छोटा बेटा जेह कही नहीं नज़र आ रहा है। अभिनेत्री फोटो में लिखती भी है where is my baby? खैर अब ये तो खुद करीना कपूर को ही पता होगा की उनका बेटा कहा है।

करीना फ़िलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में आमिर खान के ऑपोज़िट नज़र आएगी। हाल ही दोनों की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो में दोनों अपने किरदार के कपड़े पहने नज़र आ रहे थे। फिल्म इस साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज़ हो सकती है। इससे पहले करीना और आमिर की जोड़ी फिल्म 3 इडियट्स में नज़र आई थी।

Advertisment

एंटरटेनमेंट