Advertisment

करीना कपूर का पेरेंटिंग पर क्या कहना है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
करीना कपूर आज दो बच्चों की माँ हैं और इसको लेकर वो हमेशा चर्चा में रहीं हैं। करीना कपूर ने कुछ ही दिनों पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। करीना की डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी। करीना पूरे गर्भावस्था के वक़्त एक्टिव और अपने काम को करती रहतीं हैं। करीना हमेशा से ही स्तनपान और बच्चों के स्वास्थ के महत्व के बारे मैं बात करती आयीं हैं। आज हम बात करेंगे करीना कपूर का
Advertisment
पेरेंटिंग पर क्या कहना है के बारे में  -

1. गर्भावस्था करियर का अंत नहीं

Advertisment


करीना कपूर ये मानती हैं कि किसी भी हस्ती का गर्भावस्था में होने का मतलब उनके करियर का अंत नहीं होता है। हमेशा से कई सालों से ऐसा चलता आया कि एक बार आपकी शादी हो जाए या आप माँ बन जाएं तो फिर महिलाएं काम और करियर पर ध्यान नहीं दे सकतीं और उन्हें सब छोड़ घर संभालना होता है। करीना ने इस प्रथा का बहुत ही शानदार तरीके से खात्मा किया है।

2. करीना ने माँ बनने पर क्या कहा ?

Advertisment


करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था कि ” मुझे याद हैं वो लम्बी रातें और दिन जब में सोया नहीं करती थी। कुछ दिन चिड़चिड़े थे जब में अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी तो कुछ आनंदित थे जब में एक नए जीवन को इस दुनिया में लाने का अवसर पाने से खुश थी “।

3. कितना ब्रेक लिया दोनों बच्चों में ?



करीना और सैफ अली खान ने 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर का इस दुनिया में स्वागत किया था। फिर अगस्त 2020 में इस कपल ने इनके दूसरे बच्चे की आने की घोषणा की। कम से कम 2 साल का ब्रेक यानि गैप तो दो बच्चों के बीच होना ही चाहिए। इस से आप दोनों बच्चों को उनका पर्सनल टाइम दे पाते हैं और परवरिश अच्छे से हो पाती है।
पेरेंटिंग
Advertisment