Kareena Kapoor Pregnancy Book: यहाँ जाने करीना कपूर की बुक 'प्रेगनेंसी बाइबल' के बारे में सभी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena Kapoor Pregnancy Book : करीना कपूर एक अच्छी अभिनेत्री है ये हम सब जानते है लेकिन हाल ही में उन्होंने साबित किया की वो एक लेखिका के तौर पर भी कामयाब है। करीना एक अच्छी अभिनेत्री के साथ अब दो बच्चो की मां बन चुकी है। प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए बहुत खास सफर होता है। वैसे ही करीना ने भी अपने प्रेग्नेंसी के सफर को बहुत खास बताया। करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी का सफर एक बुक के द्वारा लोगो तक पहुंचाया।

Advertisment

अपने दूसरे बेटे का जन्म होते ही करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बुक लिखी जिसका नाम है " प्रेग्नेंसी बाइबल"I जानिए कुछ बाते करीना कपूर की लॉन्च की हुई बुक के बारे में।

करीना कपूर की बुक " प्रेग्नेंसी बाइबल" के बारे में कुछ बाते (Kareena Kapoor Pregnancy Book)

प्रेग्नेंसी बाइबल इस बुक के बारे में करीना ने सोशल मीडिया पर बताया था। करीना ने इस बुक के बारे में बताते हुए कहा था कि ये बुक उनके लिए बहुत खास हैं। इस बुक में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी में होने वाले अलग अलग किस्से का जिक्र किया हैं। उन्होंने बताया की ये बुक उनके निजी भावनाओ से जुड़ी है और ये उनके प्रेग्नेंसी के शारीरिक और भावनात्मक अनुभव के बारे में बताती है।

Advertisment

करीना ने अपने बेटे जेह के जनम के बाद इस बुक को लिखना शुरू किया। हाल ही में 9 जुलाई को करीना ने इस बुक को लॉन्च किया जिसका पूरा नाम है " Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible"I इस बुक के बारे में करीना ने बताते हुए कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें कभी काम करने का मन किया तो कभी उनका बिस्तर से उठने का मन नहीं करता था। ऐसी प्रेग्नेंसी में हुए उतार चढ़ाव के बारे में बुक में लिखा हैं।

इस बुक के बारे में बताने के लिए करीना इंस्टाग्राम पर करन जोहर के साथ लाइव आई थी और उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव के बारे में बताया। करीना कपूर के हिसाब से ये बुक महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बारे में जानने में बहुत मदद करेगी। जिस तरह करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को समझा है, उसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बताया है। करीना कपूर की यह बुक एमेजॉन पर खरीदने के लिए मौजूद है।

बुक का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल होने की वजह से बुक पर विरोध भी हुआ क्योंकि बाइबल क्रिस्टन लोगो के धार्मिक ग्रंथ को कहा जाता है। इससे कई लोग खुश नही है और करीना से बुक का नाम बदलने की मांग की।


एंटरटेनमेंट