Kareena Kapoor Talks About Late Pregnancy: जानिए लेट प्रेगनेंसी के बारे में क्या कहती है करीना कपूर

author-image
Swati Bundela
New Update


करीना कपूर बन चुकी है दो बच्चों की मां जिसके बाद करीना कपूर ने लेट प्रेगनेंसी के बारे में कहीं यह बात। जानिए क्या कहती है करीना कपूर।

Advertisment

करीना कपूर ने लेट प्रेगनेंसी के बारे में कही ये बात (Kareena Kapoor Talks About Late Pregnancy)

करीना कपूर उत्कृष्ट अभिनेत्री होने के साथ-साथ अब तैमूर टाइम और जेह अली खान मां भी है। जब करीना कपूर पहली बार प्रेग्नेंट थी तब वह 36 साल की थी। अपनी लेट प्रेगनेंसी के बारे में करीना कपूर कहती है कि मैंने बच्चे को जन्म देने के बारे में कभी नहीं सोचा था क्योंकि मैं 36 साल की हो चुकी थी। करीना ने कहा कि मैंने सैफ अली खान से शादी सिर्फ उससे प्यार था इसलिए की थी बच्चों के बारे में तब नहीं सोचा था। एक समय आया कि मुझे लगा कि मुझे बच्चा चाहिए और वह हो गया।

करीना कहती है कि उन्होंने कभी मां बनने के बारे में सोचा नहीं था क्योंकि वह अपने करियर में बहुत व्यस्त थी। जब उनका मन किया कि उन्हें मामा बनना है तो उन्होंने चांस लिया। लेट प्रेगनेंसी के बारे में करीना कहती है कि किसी भी महिला को लेट प्रेगनेंसी का प्रेशर महसूस नहीं करना चाहिए। एक शो में जब करीना कपूर को पूछा गया कि वह अपने दोनों बच्चों को कैसे संभालती है तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चों के लिए समय निकाल लेती हूं। इस चीज का मैं प्रेशर नहीं लेती लेकिन मुझे टाइम मैनेज करना आता है।

प्रेगनेंसी पर करीना कपूर ने लिखी है किताब

Advertisment

करीना कपूर ने अपने बेटे जेह को जन्म देने के बाद प्रेगनेंसी के ऊपर एक किताब लिखी जिसका नाम है "प्रेगनेंसी बाइबल"। इस किताब में करीना कपूर में प्रेगनेंसी में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और महिलाओं को प्रेगनेंसी में खुद की कैसे देखभाल करनी चाहिए इस बारे में लिखा है। करीना कपूर जिस तरह से अपना करियर और अपने बच्चों को मैनेज कर रही है यह महिलाओं के लिए प्रेरणा का कारण है।


एंटरटेनमेंट