Advertisment

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: क्या जल्द ही शादी करने वाले हैं कटरीना और विक्की कौशल, शादी की तैयारियां हो गयी हैं शुरू

author image
Swati Bundela
27 Oct 2021
Katrina Kaif And Vicky Kaushal: क्या जल्द ही शादी करने वाले हैं कटरीना और विक्की कौशल, शादी की तैयारियां हो गयी हैं शुरू



Advertisment

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: ताज़ा ख़बरों की मानें तो जल्दी ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं। वैसे तो ये कपल पिछले कुछ हफ़्तों से काफी सुर्ख़ियों में रहा, लेकिन अब इनकी शादी की ख़बरों पर जैसे सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। वैसे कभी भी ऑफिशल रूप से दोनों एक्टर्स ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल के मीडिया से बात नहीं की। इसीलिए कुछ लोग इन बातों को महज़ अफवाह समझते हैं। 

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: क्या जल्द ही शादी करने वाले हैं कटरीना और विक्की कौशल, शादी की तैयारियां हो गयी हैं शुरू

पहले भी कटरीना और विक्की कौशल के रिलेशनशिप की ख़बरें मीडिया में छायी रहीं, लेकिन इनकी कोई ऑफिशल न्यूज़ न मिल पाने के कारन सभी ने इसे अफवाह समझा। बहरहाल, नयी रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घरों में जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं। जी हाँ ! आपने सही सुना, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से चप्पी ख़बरों की मानें तो बॉलीवुड के नए नवेले लव बर्ड्स, कटरीना और विक्की बहुत जल्द शादी के बंधन में बांधने वाले हैं।

Advertisment

रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही एक्टर्स अपने निजी बातों को मीडिया में बताना नहीं चाहते, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों बड़े ही गुपचुप तरीके से अपनी शादी कि तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: वेडिंग ओउत्फिट्स के लये किया सब्यसांची को अप्रोच

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, विक्की और कटरीना कैफ इन दिनों सब्यसांची से मिल रहे हैं और अपनी वेडिंग ऑउटफिट के सिलेक्शन के लिए मीटिंग्स कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया, "कटरीना और विक्की के वेडिंग आउटफिट्स मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची डिजाइन कर रहे हैं. वे अभी कपड़ों के लिए फैब्रिक चुन रहे हैं।"  सूत्रों ने आगे बताया, "कटरीना ने रॉ सिल्क फैब्रिक चुना है. कटरीना और विक्की की शादी नवंबर और दिसंबर में होगी, जिसमें एक्ट्रेस लहंगा पहनेंगी।" 

Advertisment

वैसे आपको तो पता ही होगा कि शादी को लेकर उड़ रहीं ख़बरों से पहले, विक्की कौशल और कटरीना के रोके की खबर भी सामने आयी थी। लेकिन इस बात पर किसी ने कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया था। रिपोर्ट्स थीं कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है। विक्की और कटरीना को अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जाता है। हाल ही में दोनों विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग में नजर आए थे। 

Katrina Kaif And Vicky Kaushal: ग्रैंड वेडिंग के इंतज़ार में हैं फैंस

भले ही विक्की और कटरीना अपने रिलेशनशिप से जुडी ख़बरों को छुपाएं और मीडिया में उसे अफवाह ही बने रहने दें। लेकिन दोनों ही एक्टर्स की फैन-फॉलोविंग, उनके ग्रान वेडिंग सेरेमनी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड और खुश हैं और अब बेसब्री से अपने फेवरेट कपल की ग्रैंड वेडिंग का इंतजार कर रहे हैं। 

Advertisment

वैसे हाल ही में कटरीना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की जिसमें अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ वो एक फनी अंदाज़ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती हुई नज़र आई। इसके अलावा, कटरीना कलर्स के एक शो 'द बिग पिक्चर' में भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नज़र आने वालीं हैं।

 

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment