/hindi/media/post_banners/ZBWOBCkqCu2usPd9DGEu.jpg)
Katrina Kaif-Deepika Padukone की थ्रोबैक पिक्चर हुई वायरल: इस वक़्त बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ, सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। वैसे तो इन दोनों एक्ट्रेस को साथ में देखना कम ही हो पता है, लेकिन अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही फोटो में दोनों एक्ट्रेस साथ नज़र आयी-
Katrina Kaif-Deepika Padukone की थ्रोबैक पिक्चर हुई वायरल
हाल ही में कैटरीना, विक्की से सगाई की अफवाह को लेकर काफी चर्चा में रहीं और वहीं दीपिका डिप्रेशन से जुड़े कैम्पेन चला रहीं हैं। कहने का ये मतलब है कि दोनों ही एक्ट्रेस मुश्किल से ही कभी साथ दिखाई दी या साथ में कोई प्रोजेक्ट किया है। लेकिन इन दिनों, दीपिका और कैटरीना कि साथ में एक थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों को पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा है। दोनों एक्ट्रेस फैंस, उन्हें साथ देखकर काफी खुश हैं।
क्या है वायरल फोटो का सच
दरअसल दीपिका और कटरीना की थ्रोबैक वाली वायरल फोटो मार्क रॉबिन्सन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। पिक्चर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘टॉमी हिलफिगर के फैशन शो के दौरान की तस्वीर, जिसमें दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सोफी चौधरी हैं’। ये फोटो करीब 8 साल पुरानी है, जब दोनों एक्ट्रेस अपने मॉडलिंग डेज में थीं। सोशल मीडिया पर फोटो देखने के बाद सभी फैंस काफी शॉकेड हैं , क्योंकि तस्वीर में दीपिका और कैटरीना को पहचान पाना काफी मुश्किल है।
दोनों को पहचान पाना मुश्किल
कैटरीना ने भूरे रंग का ट्रैकसूट पहना है और उनके बाल कर्ली हैं, जिस वजह से उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है। वहीं दीपिका, कैटरीना के ठीक पीछे कड़ी हैं और उन्होंने ब्लैक जीन्स को ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ पेअर किया है। दोनों एक्ट्रेस काफी यांग नज़र आ रही हैं। बता दें कि दोनों एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग डेज में काफी बार एक साथ काम किया है। अब देखना ये है कि बॉलीवुड में दीपिका-कैटरीना को एक साथ कब देखा जायेगा।