Advertisment

Katrina Kaif Hair Care Tips: कैटरीना कैफ हेयर केयर सीक्रेट्स क्या हैं? कैसे लगते हैं रोज़ बाल सुन्दर?

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Katrina Kaif Hair Care Tips: बॉलीवुड की फेमस और टॉप हीरोइन में से एक यह ब्रिटिश एक्ट्रेस ने आज भारत और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया हुआ है। चिकनी चमेली कहे या विकी कौशल की दुल्हनिया, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कैटरीना कैफ अक्सर नो -मेकअप लुक और बिना मेकअप के दिखाई देती है। उनके इन लुक्स के सभी दीवाने है और साथ "ऑलवेज परफेक्ट हेयर्स" के राज़ जानने को बेकरार रहते है तो आईए जानते है उनके गॉर्जियस हेयर सीक्रेट टिप्स के बारे में।

1. नो बेड हेयर डेज

कैटरीना बालों को रोज़ धोना पसंद करती है हालांकि उनके बाल लंबे है पर वह समय निकालकर हेयर वाश अवश्य करती है। उनका यह मानना है कि इससे स्कैल्प बिल्ड-अप नहीं होगा जिससे हेयर फॉल, डैंड्रफ, चिप-चिपे बालों की समस्या भी नहीं होगी। अगर बाल रोज़ धोना चाहते है तो सलफेट फ्री जेंटल शैम्पू का उपयोग करें।

Advertisment

2. मिनिमल हीट

कैटरीना ज़्यादातर अपने बाल खुद स्टाइल करना पसंद करती है। वह ज़्यादातर बालों को ब्लो ड्राई करती है। शूट के दौरान हीट स्टाइलिंग करनी पड़ती है तो डैमेज कम करने के लिए वह हीट प्रोटेक्टेंट सीरम व स्प्रे लगाती है और घर आकर इसका भुगतान बालों में तेल लगाकर करती है।

3. एक्स्ट्रा मॉइस्चर

Advertisment

कैटरीना बालों को एक्स्ट्रा पोषण देने के लिए डीप कंडिशंग में बिलीव करती है। हफ्ते में एक बार डीप कंडीशन करने से बालों में शाइनिंग, स्मूथनेस कायम रहती है। ब्रेकेज, स्पिल्ट्स एंड्स, हीट डैमेज कम होता है और हैल्थी व गॉर्जियस हेयर मैंटेन भी रहते है।

4. हैल्थी डाइट

बालों को इंटरनली नुट्रिशन देने के लिए वह आर्गेनिक फ़ूड का सहारा लेती है। वह फाइबर, प्रोटीन युक्त आर्गेनिक फ़ूड का सेवन करती है। इसके साथ वह आयरन और प्रोटीन सप्लीमेंट भी लेती है जो हेयर्स की बाकि नीड्स को पूरा करता है। आप सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

Advertisment

5. सीक्रेट्स टिप्स

फैबुलस हेयर्स को मैंटेन करने के लिए कैटरीना कुछ छोटी व आसान टिप्स रोज़ फॉलो करने को कहती है। इसमें ब्लोइंग विंड स्टाइल उनका हेयर सीक्रेट है। हर महीने ट्रिंमिंग के साथ वह अपने बैग में हेयर सेटिंग स्प्रे और लीव-इन-कंडनिशर इंस्टेंट टच-अप के लिए रखना कभी नहीं भूलती।



सेहत
Advertisment