New Update
/hindi/media/post_banners/Th3D8Q337X6iB7YcbXzq.jpg)
फ़िल्म 'अजीब दास्तान' नेटफ़्लिक्स पर 16 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी के साथ कई और नामी चेहरे भी देखने को मिलेंगे। जैसे – फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी। अजीब दास्तान रिलीज़ डेट
इस फ़िल्म का टीज़र शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर किया था। और लिखा – ''कुछ कहानियाँ हमें ऐसी जगह लेकर जाती हैं, जिसके बारे में हमनें कभी सोचा भी नहीं होता है।''
Some stories take you places you never thought you’d be in. #AjeebDaastaans premieres 16 April, only on Netflix.@karanjohar @apoorvamehta18 #ManavKaul @tota_rc @kayoze #SumitSaxena @uzmakhaniman @somenmishra0 @dharmatic_ @NetflixIndia @PallaviSymons#SandhyaBellarae #RajGupta pic.twitter.com/u0kJtwal5p
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) March 19, 2021
फ़िल्म 'अजीब दास्तान' में चार अलग-अलग कहानियां दर्शायी गयी हैं। इस में चार मुख्य किरदार हैं जो अपनी चार अलग अलग कहानियां इस फिल्म में दिखाते हैं। साथ-ही, इस फ़िल्म में से एक लेसबियन स्टोरी भी है। अजीब दास्तान एक नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी है। जो चार विपरीत कहानियों में उलझी हुई है। और उलझे हुए रिश्तों और नैतिक दुविधा का पता लगाती है। फ़िल्म में लेस्बियन का किरदार अदिति राव हैदरी और कोंकणा सेन शर्मा निभाएंगी। इसके साथ नुसरत भरुचा इस फ़िल्म में एक सिंगल मदर की भूमिका निभा रही हैं ।