Advertisment

क्या है कीटो डायट ? कीटो डायट में क्या खाना चाहिए ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कीटो डायट
Advertisment

क्या होती है कीटो डायट ?


कीटो डाइट में कार्बोहाइट्रेड की मात्रा प्रोटीन और फैट के मुकाबले सबसे कम रहती है। यह मात्रा भी एक तय रेश्यो (ratio) में होती है।
Advertisment


  • फैट - 70 प्रतिशत

  • प्रोटीन - 25 प्रतिशत

  • कार्ब - 5 प्रतिशत


आमतौर पर जो डाइट होती है उसमें ज्यादा कार्ब रहता है। और शरीर में वो कार्ब ब्रेक होकर ग्लूकोस में कन्वर्ट होता है। और यही ग्लूकोस का कुछ भाग शरीर को एनर्जी (energy) देता है और बाकी ग्लूकोस बॉडी फैट के रूप में स्टोर हो जाता है, जिसके कारण शरीर मोटा हो जाता है।
Advertisment


मगर कीटो डाइट का मकसद शरीर को फैट से ऊर्जा पहुंचाना होता है। और इसी कारण शरीर से फैट कम होता जाता है और शरीर सूडोल बन जाता है। इस समय प्रोटीन को सही मात्रा में लेना भी बेहद जरूरी होता है, ताकि बॉडी मसल्स ब्रेक न करें और शरीर ज्यादा पतला न हो जाएँ।
Advertisment


कीटो डाइट को कीटोजेनिक डाइट, लो-कार्ब डाइट, लो-कार्ब हाई फैट डाइट आदि नामों से भी जाना जाता है।
Advertisment

कीटो डायट में क्या खाना चाहिए ?


इस डाइट में आपको वो चीजें खानी हैं जिसमें हाई फैट और लो कार्ब हो और मीडियम प्रोटीन हो। जैसे- नट्स, सीड्स, ऑलिव ऑयल, चिकन, मटन, हरी सब्जियां, बादाम, काजू, मूंगफली, पनीर, क्रीम, बटर, अखरोट, नारियल तेल का सेवन कर सकते हैं।
Advertisment

कीटो डायट से होने वाले फ़ायदे ।



  • कीटो डायट से शरीर का स्टोर्ड फैट बर्न होता है और इस वजह से शरीर पतला और सूडोल बनता है।

  • कीटो डाइट से ट्राइग्लिसराइड के लेवल में सुधार आता है, जिससे  शरीर को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

  • नियमित रूप से कीटो डायट को फॉलो करने से, टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियां खत्म हो जाती है।

  • इस डाइट से शरीर को बेहतर एनर्जी मिलती है।

  • कीटो डाइट को फॉलो करने से स्किन (skin) एकदम चमकदार और मुंहासों से मुक्त हो जाती है।पढ़िए

Advertisment

पढ़िए : Food Items जो डेप्रेशन से लड़ने में मदद करते हैं

सेहत फूड कीटो डाइट
Advertisment