Advertisment

खुदको मोटीवेट कैसे करें ? खुद की ताकत कैसे बनें ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. खुद के साथ वक़्त बिताएं


अक्सर हम अकेले वक़्त बिताने से डरते हैं और हमेशा अपने आप को कहीं ना कहीं व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं। ये हर इंसान किसी भी मुश्किल परिस्तिथि से बाहर निकलने के लिए करता है। ऐसा नहीं करना चाहिए अपने खुद के साथ वक़्त बिताएं अपनी परेशानी को समझें और उसका हल निकालें।
Advertisment

2. खुद को मोटीवेट कैसे करें ? अपनी अच्छी चीज़ों को देखे


हम अक्सर अपनी ख़राब और बुरी चीज़ों को देखते रहते हैं और अपने आपको कोसते रहते हैं। ऐसा करने से हम और ज्यादा परेशान हो जाते हैं और चीज़ें और मुश्किल हो जाती हैं।
Advertisment

3. खुद को मोटीवेट कैसे करें ? खुद के बारे में अच्छा बोलें


हम जब खुद को बुरा मानते हैं तो खुद के बारे में
Advertisment
नेगेटिव और बुरा ही सब के सामने बोलते हैं जिस से हमारा कॉन्फिडेंस और ज़्यादा कम हो जाता है। कोशिश करें की आप जब भी बोलें अच्छा ही बोलें और अच्छा ही सोचें। ऐसा आप हमेशा करने की कोशिश करें और एक आदत बनालें।

4. जो पसंद है वो करें

Advertisment

हम लोग हमेशा दूसरों को खुश करने के चक्कर में उनके हिसाब से बातें करते हैं और खुद परेशान हो जाते हैं। इसलिए वही करें जो आपको पसंद है और वही आपको खुश और मोटीवेट रखेगा। जब आपका मूड हो तो आप आपकी पसंदीदा चीज़ें खाएं और उसको खुद बनाने की कोशिश करें। इस से आपका मन एक बात से दूसरी बात पर चला जाता है और आप का दिमाग ठीक हो जाता है।
फेमिनिज्म
Advertisment