शेरशाह में शानदार अभिनय के लिए कियारा आडवाणी को मिला स्मिता पाटिल मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कियारा आडवाणी को मिला अवार्ड: हाल ही में आई शेरशाह फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया। शेरशाह फिल्म के बड़ी सफलता के बाद अब कियारा आडवाणी को इस साल शेरशाह में शनदार अभिनय के लिए स्मिता पाटिल मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड से नवाजा गया है।

कियारा आडवाणी को मिला अवार्ड

कियारा आडवाणी एक बेहेतरीन एक्ट्रेस के रूप में हमेशा फिल्मों में नजर आई है। कई फिल्मों में बतौर बेहेतरीन एक्ट्रेस के सफलता के बाद कियारा को शेरशाह में शानदार अभिनय के लिए स्मिता पाटिल मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड मिला। कियारा के पहले इस अवार्ड से विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को नवाजा गया था।

Advertisment

कियारा आडवाणी ने अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। चाहे वो कियारा की पहली फिल्म महेंद्र सिंह धोनी हो या फिर कबीर सिंह की प्रीति हो हर किरदार के लिए कियारा की तारीफ हुई है। अपनी कड़ी मेहनत के बाद कियारा के मेहनत का सम्मान करने के लिए श्री नानिक रुपाणी की अध्यक्षता में आने वाली प्रियदर्शनी अकादमी के 37वी सालगिरह पर कियारा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्मिता पाटिल मेमोरियल ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

प्रियदर्शनी अकादमी के अध्यक्ष नानिक रुपाणी ने कहा कि स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री के बेहेतरीन एक्ट्रेस को सम्मानित करने के लिए बनाया गया था। ये अवार्ड उन महिलाओं के लिए बनाया गया था जो फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव छोड़ेगी। कियारा आडवाणी को अकादमी ने इसलिए अवार्ड देने के लिए चुना क्योंकि कियारा ने कम समय में अपनी बहुत उम्दा प्रतिभा बनाई है और उनकी प्रेरणादायक यात्रा के लिए उन्हें इस अवार्ड से नवाजा जा रहा है।

कियारा आडवाणी है लोगो की पसंद

Advertisment

कियारा ने अंतराष्ट्रीय अभिनेता जैसे सुंग हूं , टॉम हिडलेस्टन के साथ काम किया है। इसके साथ कियारा ने अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाया है। कियारा के इस मेहनत के लिए कियारा के कई लोग फैन बन चुके है। कियारा ने जिस तरह का किरदार शेरशाह में निभाया है वो बिलकुल प्रशंसनीय है। इसलिए लोग चाहते है कि कियारा ज्यादा से ज्यादा फिल्म में दिखाई दे।



Advertisment



Advertisment

एंटरटेनमेंट