कीर्ति कुल्हारी ने बताया अपनी शादी खत्म करनी पर अपने मां बाप के रिएक्शन

author-image
Swati Bundela
New Update

कीर्ति कुल्हारी की शादी


कुछ समय पहले कीर्ति ने अपनी शादी को साहिल सहगल के साथ खतम करने के बाद एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपने विचारों को रखते हुए बताया कि शादी सिर्फ दो लोगों के बीच एक मसला है न कि दो फैमिलीज या समाज का।

ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के खतम होने पर अपने मां के रिएक्शन को बताते हुए एक इंटरव्यू में बताया , " उनकी मां ने उनकी शादी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करने की बात उनसे कही थी पर उनके पिता ने उनकी समस्या को समझा और उनका साथ दिया।

कीर्ति के मां बाप का उनकी शादी टूटने पर रिएक्शन


कुल्हारी ने 2016 में साहिल सहगल के साथ शादी की थी जिस उन्होंने अप्रैल 2021 में किन्ही कारणों से खत्म करना बिल्कुल सही समझा।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी बचाने के हर मुमकिन प्रयास किए थे पर शायद साहिल नहीं कर पाए और इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला लेना जरूरी समझा।

जब उन्हें महसूस हुआ कि इस मैटर को और ज्यादा प्रयासों से सही नहीं किया जा सकता इसलिए उन्होंने जाने देना बेहतर समझा।

उनकी शादी पर कीर्ति कुल्हारी ने उनके मां बाप का रिएक्शन बताते हुए  बताया," उनके माता पिता हमेशा ही काफी सपोर्टिव रहें हैं। उन्होंने शादी के वक्त भी मुझे काफी सपोर्ट किया था और जैसा कि मैं हमेशा ही बताती आई हूं कि अलग होना हमेशा ही एक मुश्किल फैसला होता है इसलिए शादी से अलग होने के लिए मेरा एक दम श्योर होना जरूरी था और जब मैं श्योर हुई तब मट्ठे नहीं किया कि किसी और को इससे क्या फर्क पड़ता है चाहें वो मेरे खुद के मां बाप क्यों ही न हो।"

कीर्ति को आखिरी बार डिजिटल रिलीज ' द गर्ल ऑन द ट्रेन ' और ' शादिस्तान ' में देखा गया।
एंटरटेनमेंट