Nirvair Name Meaning : किश्वर मर्चेंट के बेबी बॉय का नाम "निर्वैर" रखा गया, जानिए इसका क्या मतलब होता है

author-image
Swati Bundela
New Update

Nirvair Name Meaning - किश्वर मर्चेंट और इनके हस्बैंड सुय्यश ने कल घर पर पार्टी रखी और इनके बेटे का नामकरण किया। नामकरण करने से पहले और नाम रिवील करने से पहले इन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी भी डाली थी नाम का लेटर गेस करने के लिए। कल रात को फाइनली इन्होंने एक वीडियो पोस्ट की और बताया कि इन्होंने अपने बेटे का नाम निर्वैर रखा है। निर्वैर का मतलब होता है ऐसा इंसान जिसके कोई दुश्मन नहीं होते हैं। इन्होंने एक वीडियो पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा निरभउ माँ का निर्वैर बेटा।

Advertisment

किश्वर मर्चेंट के बेबी बॉय का नाम "निर्वैर" (Nirvair Name Meaning)

वीडियो में इनके फॅमिली के सभी लोगों के बेबी के साथ शॉट्स थे और इनका डॉगी भी उस में था। इस में कई सरे शॉट्स किश्वर के और इनके हस्बैंड के बेबी के साथ थे। बेबी का फेस इन्होंने अभी भी रिवील नहीं किया है। वीडियो के लास्ट में फॅमिली के सभी लोगोंने बेबी के नाम के लेटर्स पकड़ रखे थे। इन्होंने अपने बेटे का नाम निर्वैर रखा है। निर्वैर का मतलब होता है ऐसा इंसान जिसके कोई दुश्मन नहीं होते हैं। 

किश्वर उन महिलाओं में से हैं जो प्रेगनेंसी को कोई बीमारी नहीं मानती हैं और इसे खुलकर सभी के साथ शेयर करती हैं। किश्वर ने भी इनकी प्रेगनेंसी के उतार चढ़ाव सभी के साथ शेयर किए और हैप्पिली अपनी प्रेगनेंसी का वक़्त बिताया। संडे को किश्वर हॉस्पिटल से अपने घर वापस आयी हैं और इनकी फैमिली ने इनका जबरजस्त वेलकम किया है। यह स्पेशल मोमेंट इन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इनका और बेबी का स्पेशल वेलकम सभी स्पेशल लोगों ने किया।

Advertisment

पेप्स ने भी इनको हॉस्पिटल के बाहर येल्लो ड्रेस में स्पॉट किया और इनके घर जाने की न्यूज़ बताई। घर जाते वक़्त मौसम थोड़ा बारिश और बिजली वाला हो रहा था तो किश्वर के हस्बैंड सुय्यश ने इनको जैकेट से ऊपर से कवर किया था जहाँ इनने लोगों का दिल जीत लिया। घर पर किश्वर की फैमिली ने खूब डेकोरेशन की थी और इनका रूम भी डेकोरेट किया था और किश्वर येलो ड्रेस में बेहद खुश और हेल्दी नज़र आ रही थीं।



Advertisment

एंटरटेनमेंट