Who is Neha Saxena? नेहा सक्सेना एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस है, जो ज्यादातर मलयालम और कनाडा फिल्मों में नजर आती है। नेहा सक्सेना कई मल्यालम फिल्में जैसे मुथिरीवलवल्लीमल, मोहनलाल एंड कसाबा में नजर आई है।
कौन है नेहा सक्सेना? (Who is Neha Saxena?)
नेहा सक्सेना भारतीय फिल्म एक्ट्रेस है जो ज्यादातर मलयालम और कनाडा फिल्मों में नजर आती है। नेहा सक्सैना सैफ अली के साथ एक फिल्म में नजर आई थी जिसका नाम है "शेफ", ये फिल्म 2017 में आई थी। नेहा सक्सैना ने कनाडा सोप ओपेरा में मंदाकिनी का किरदार निभाया है। नेहा सक्सैना ने कई फिल्में की है जैसे रिक्शा ड्राइवर, बायपास रोड, जस्ट लव, डांडू और इसके अलावा भी कई फिल्मों में नेहा नजर आई है।
नेहा सक्सेना ने लगाया डायरेक्टर पर फिजिकल असॉल्ट का इल्जाम
नेहा ने हाल ही में मलयालम फिल्म के डायरेक्टर के ऊपर फिजिकल असॉल्ट का इल्जाम लगाया। उन्होंने बताया के डायरेक्टर ने मलयाली फिल्म के सेट पर उनके साथ बदतमीजी की और उनके साथ सेट पर अच्छा व्यवहार नहीं होता था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वह उसका मर्डर कर देंगे। डायरेक्टर ने नेहा सक्सेना को धमकी देते हुए कहा कि वह चुप नहीं रही तो उसका मर्डर कर देंगे या फिर उसे बहुत टॉर्चर झेलना पड़ेगा।
इसके बाद नेहा सक्सैना ने डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई और बताया फिल्म के डायरेक्टर ने उनके साथ फिजिकल असॉल्ट किया और अभी भी उन्हें ब्लैंक कॉल्स पर धमकी दे रहे हैं। नेहा सक्सैना ने हाल ही में बताया कि उनके साथ फिल्म के सेट पर दुर्व्यवहार होता था, उनके कैरेक्टर को फिल्म में कुछ गलत बताया जा रहा था। डायरेक्टर ने नेहा को कसीनो में होने वाले रूम में टॉर्चर करने की बात कही और उसका रेप करने की भी बात कही।
डायरेक्टर कर रहे थे ब्लैंक कॉल
नेहा सक्सेना ने बताया कि उन्हें फोन पर धमकी आ रही है कि उनका मर्डर कर दिया जाएगा। नेहा ने बताया कि यह कॉल उन्हें मलयालम फिल्म के डायरेक्टर से आ रहे हैं जो कि उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह एक होटल में अपने सहयोगी के साथ रुकी थी तो होटल के मालिक ने उन्हें अपने साथ रात बिताने के लिए कहा। जिसका विरोध करने के बाद उन्होंने जब डायरेक्टर को यह बात बताई तो डायरेक्टर ने उनका साथ न देते हुए होटल के मालिक का साथ दिया। इसके बाद से नेहा को ब्लैंकोस आना शुरू हुआ और उन्हें रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही है ।