/hindi/media/post_banners/QDN1Ul25qMNrMzxUS73M.png)
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 कास्ट: भारत के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की कहानी लेकर कोटा फैक्ट्री एक नए सीजन के साथ तैयार है। OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने सोमवार को कोटा फैक्ट्री सीजन 2 (Kota Factory Season 2) का टीज़र रिलीज़ करते हुए फिल्म की कास्ट से हमे मिलवाया। 1 मिनट और 23 सेकंड के इस टीज़र में सीजन 2 के कई चहरे नज़र आए। नेटफिल्क्स ने टीज़र के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा "जल्दी जल्दी सीजन 1 रिवाइज़ करलो ,क्योकि कोटा फेक्ट्री की की क्लासेज 24 सितम्बर से फिर से शुरू होने वाली है।"
कोटा फैक्ट्री सीजन 2:
कोटा फैक्ट्री एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे भारत के सबसे अधिक मांग वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों IIT में पढ़ने वाले बच्चो की ट्रेनिंग और अन्य अनुभव देखने को मिलते है।
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 कास्ट:
वेब सीरीज के दूसरे सीज़न में जितेंद्र कुमार जीतू भैया के रूप में नज़र आएंगे। इनके अलावा सीरीज में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह परिचित किरदार वैभव, उदय, शिवांगी, मीना की भूमिका निभाएंगे। वेब सीरीज में वैभव (एक युवा IIT छात्र) की यात्रा देखने को मिलेगी। वैभव कैसे कोटा के टॉप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट माहेश्वरी आता है और कैसे वह अपनी दोस्ती, अपने टीचर के साथ रिश्ते को आईआईटी में मैनेज करता है ,ये सभी चीज़े हमे कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में देखने को मिलेगी।
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 कहा देख सकते है?
नेटफ्लिक्स द्वारा यूट्यूब पर अपलोड टीज़र के मुताबिक़ कोटा फ़ैक्टरी सीज़न 2 का प्रीमियर 24 सितंबर, 2021 को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर होगा। सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति 24 सितंबर से इस वेब सीरीज को स्ट्रीम कर सकता है।
यहाँ देखे कोटा फैक्ट्री सीजन 2 टीज़र