Advertisment

Kranti Wankhede Writes Letter To Maharashtra CM: क्रांति वानखेडे ने कही महिला के गरिमा से सरेआम खिलवाड़ होने की बात

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति वानखेडे ने शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ होने की बात की और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा खत। समीर वानखेडे आर्यन खान राकेश की कर रहे हैं जांच।

क्रांति वानखेडे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा खत (Kranti Wankhede Writes Letter To Maharashtra CM)

समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें जलील किया जा रहा है और कैसे महिला की सरेआम इज्जत उतर रही है। इसके बाद क्रांति रेडकर ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर सारे आम एक महिला की इज्जत उतरी जा रही है और कोई कुछ नहीं कह रहा है। लोग बस तमाशा देख रहे हैं और मजे उठा रहे हैं।

Advertisment

क्रांति ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे हुए खत में कहा कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और आप मेरे परिवार के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे इस पर मुझे भरोसा है। आज अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो ऐसा कुछ नहीं होता लेकिन आप उनकी परछाई हो आपने आए का साथ देंगे मुझे पूरा विश्वास है। क्रांति रेडकर ने बताया कि जब से समीर वानखेडे के ऊपर इल्जाम लगे हैं तब से वह सुरक्षित महसूस नहीं करती और उनके बच्चे को और परिवार को धमकी आ रही है।

क्रांति वानखेड़े ने शिवसेना के बारे में कही ये बात

क्रांति वानखेड़े ने अपने खत में आगे लिखा है कि एक मराठी आदमी न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को मैं बचपन से देखते आई हूं। मैंने बालासाहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी महाराज से सीखा है कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्य होने भी नहीं देना चाहिए। आज मुझे अकेले ही अपने परिवार के ऊपर होने वाले हमले के खिलाफ लड़ना पड़ रहा है आशा करती हूं कि आप न्याय करेंगे।



न्यूज़
Advertisment