समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति वानखेडे ने शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ होने की बात की और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा खत। समीर वानखेडे आर्यन खान राकेश की कर रहे हैं जांच।
क्रांति वानखेडे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा खत (Kranti Wankhede Writes Letter To Maharashtra CM)
समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें जलील किया जा रहा है और कैसे महिला की सरेआम इज्जत उतर रही है। इसके बाद क्रांति रेडकर ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर सारे आम एक महिला की इज्जत उतरी जा रही है और कोई कुछ नहीं कह रहा है। लोग बस तमाशा देख रहे हैं और मजे उठा रहे हैं।
क्रांति ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे हुए खत में कहा कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और आप मेरे परिवार के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे इस पर मुझे भरोसा है। आज अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो ऐसा कुछ नहीं होता लेकिन आप उनकी परछाई हो आपने आए का साथ देंगे मुझे पूरा विश्वास है। क्रांति रेडकर ने बताया कि जब से समीर वानखेडे के ऊपर इल्जाम लगे हैं तब से वह सुरक्षित महसूस नहीं करती और उनके बच्चे को और परिवार को धमकी आ रही है।
क्रांति वानखेड़े ने शिवसेना के बारे में कही ये बात
क्रांति वानखेड़े ने अपने खत में आगे लिखा है कि एक मराठी आदमी न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को मैं बचपन से देखते आई हूं। मैंने बालासाहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी महाराज से सीखा है कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्य होने भी नहीं देना चाहिए। आज मुझे अकेले ही अपने परिवार के ऊपर होने वाले हमले के खिलाफ लड़ना पड़ रहा है आशा करती हूं कि आप न्याय करेंगे।