Advertisment

Kriti Sanon On Sexism: कृति सनोन ने सेक्सिस्म को लेकर क्या कहा?

author image
Swati Bundela
19 Mar 2022
Kriti Sanon On Sexism: कृति सनोन ने सेक्सिस्म को लेकर क्या कहा?



Advertisment

Kriti Sanon On Sexism: हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति सनोन जो फ़िल्मी बैकग्राउंड से बिलकुल भी ताल्लुक नहीं रखती थी आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बनी हुई है। मिमी फेम कृति सनोन अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडेय को लेकर सुर्खियों में है। पिछले साल कृति की दो फिल्मे रिलीज़ हुई,- "मिमी" और हम "दो हमारा दो" जो हिट रही जिसके चलते कृति को इंडस्ट्री में पहचान मिली।

स्टारडम, फेम, फैन फॉलोइंग को एन्जॉय करती कृति अपनी इन्सेक्युरिटीज़ को लेकर ओपन उप हुई हुयी। उन्होंने बॉलीवुड में सेक्सिस्म को लेकर बात की। आइए जानते है डिटेल्स-

कृति ने बॉलीवुड में सेक्सिस्म को लेकर क्या कहा?

Advertisment

कृति ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- “बहुत ही कम लोग हैं जो दूसरों को समान रूप से स्क्रीन शेयर साझा करने देते हैं। मैं ऐसी  सिचुएशन से भी गुजरी हूँ जहाँ अगर मेरा रोल 60% था और मेल एक्टर का 40% तो ज्यादातर मेल एक्टर ऐसी फिल्म करने को तैयार नहीं थे।  कोई भी ऐसा करने को तैयार नहीं था।  इसलिए, मुझे स्पष्ट रूप से लगता है कि इन चीजों को थोड़ा बदलने की जरूरत है"।

कृति ने इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होने को लेकर क्या बताया?

कृति को ज़्यादातर सैम रोल ही ऑफर होने लगे थे। इसके बारे में बात करते हुए कृति ने बताया- बरेली की बर्फी करने के बाद, उनके पास आने वाली 99% फिल्में ज़्यादातर एक जैसी ही थी-  छोटे शहर की फिल्में थीं। पर अब इस मुकाम पर पहुँच कर अच्छा लग रहा है जहाँ लोग मेरे पास आकर पूछ रहे हैं, "आप किस तरह की फिल्म करना चाहती हैं"? 

ऐसा मेरे लिए साल काफी रेयर है। मैं अब लोगों को बता पा रही हूं कि मैं क्या करना चाहती हूं, मैं कैसे रोल में जाना चाहती हूँ या मैं  ग्रेय किरदार निभाना चाहती हूँ। यह चेंज देखना वाकई अच्छा है। कभी-कभी यह  चेंज इतना धीरे-धीरे होता है कि आपको पता ही नहीं चलता।इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा- "अक्षय ने अतरंगी रे में जो किया वह काबिले तारीफ था। यह एक छोटा था पर अच्छा रोल था। "वह किसी को भी इन्सेक्युर फील ना कराते हुए  ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाते हैं।"



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment