/hindi/media/post_banners/wb02dXvbuZT8VAKJj0l9.jpg)
गणपथ पार्ट 1 - बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन अपनी अगली गणपथ पार्ट 1 के लिए खूब तैयारी कर रहे हैं। यह एक एक्शन मूवी होगी और फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कृति ने यह फिल्म फरवरी में अन्नोउंस की थीं इस में इनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नज़र आएंगे। इन्होंने इस से पहले साथ में हीरोपंती मूवी की थी।
इस फिल्म के लिए कृति जितना हो सके उतनी मेहनत कर रही हैं। क्योंकि यह एक एक्शन मूवी है तो इस में कई सारे हार्डकोर एक्शन सीन्स होंगे जिसके लिए यह कड़ी मेहनत कर रही हैं। इन्होंने मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इन्हें आने वाले अगले हफ्ते में डर्ट बाइकिंग सीखना है। कृति पहली बार ऐसी कोई एक्शन मूवी में दिखने वाली हैं और इसके लिए वो अभी तैयारियों में लगी हुई हैं।
यह फिल्म की तैयारी इस साल चलेगी और फिर शायद यह 2022 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट विकास बहल कर रहे हैं और इस फिल्म में पैसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख लगा रहे हैं।
बरैली की बर्फी की हीरोइन कृति ने कहा कि वो इस मूवी के लिए हाई ओकटाइन एक्शन्स की तैयारी कर रही हैं। वो यह तैयारी जो फ्री टाइम होता है उस में करती है बाकि के सभी काम करने के बाद। कृति ने कहा कि उनको टाइगर श्रॉफ के एक्शन स्किल्स मैच करने होंगे और टाइगर एक्शन के लिए ही फेमस हैं।
हाल में ही कृति की मिमी फिल्म भी रिलीज़ हुई है जिसका रिस्पांस भी अच्छा आया है। इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य किरदार में हैं और इनके साथ इस फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी हैं जो एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले करते हैं। इंडिया में कई ऐसे हिस्से हैं जहाँ सेरोगेसी की तकनीक अपनायी जाती है। सबसे ज्यादा सेरोगेसी गुजरात के आनंद में अपनायी जाती है। इंडिया में बाहर की कन्ट्रीज के कई कपल आकर सेरोगेसी के ज़रिये माँ बाप बनते हैं। इस फिल्म में भी ऐसा कुछ ही होता हैं जहाँ एक कपल अमेरिका से आते हैं और एक ऐसी लड़की की तलाश करते हैं जो उनके लिए सरोगेट बन सके।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us