Advertisment

पांच बातें जो शादी करने से पहले याद रखें

author-image
Swati Bundela
New Update
शादी एक लाइफ को बहुत ही सुन्दर और जरुरी पहलु होता है जिसका निर्णय एक दम सोच समझ कर ही लेना चाहिए। जब आपको अंदर से लगने लगे की हाँ आप शादी करने के लिए अब रेडी हैं और अब आप शादी को एन्जॉय करके कर पाएंगे आत्भी इसके लिए घर पर हाँ करें।  कुछ बातें हैं जिनका आपको खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए जैसे की :
Advertisment


1. क्या आप तैयार है



शादी से पहले एक बार खुद से पूंछे की क्या आप शादी खुद की वजह से कर रहीं हैं। सोचते वक़्त ध्यान रखें की कहीं आप घर वालों के बारें में सोचकर या फिर उम्र के बारें में सोचकर तो नहीं कर रहीं।
Advertisment
शादी कब करें 

2. लड़का या लड़की हमेशा खुद परखें

Advertisment


शादी के बाद पूरी लाइफ आप को ही पार्टनर के साथ रहना है किसी और को नहीं इसलिए उस से बात करें और अपने हिसाब से पसंद करें। जब तक आप संतुष्ट ना हो तब तक हाँ ना करें।

3. लव और अर्रेंज मैरिज की क्लैरिटी

Advertisment


शादी के वक़्त बहुत जरुरी हो जाता है कि आप के दिमाग में क्लियर हो की आप अगर कोई लवर है तो उस से लव मैरिज करना चाहते हैं या फिर अपनी फॅमिली की पसंद से अर्रेंज मैरिज।

Advertisment

4.  करियर को लेकर



शादी के बाद कई परिवार ऐसे होते हैं जो अपने और अपने पार्टनर के करियर को लेकर चिंतित रहते हैं इसलिए किसी भी तरह की जल्द बाज़ी या समझौता ना करें और सोच विचार में टाइम लें। करियर ना सिर्फ आपको आत्म-निर्भर बनता है बल्कि मुश्किल वक़्त में भी आपका साथ देता है ।

Advertisment

5.  दहेज प्रथा



चाहें आप लड़का हो या लड़की यह बोहत जरुरी होता है की आप लेन देन की बात स्पष्ट रूपसे दोनो परिवारों आपस में बैठ कर करें क्योंकि आज भी हमारे देश में दहेज़ और मांग को लेकर घरों में दिक्कते होती ही हैं। दहेज़ किसी भी रूप में हो सकता है जैसे की घर का फर्नीचर, गाड़ी और सोना या चाँदी की आभूषण। शादी कब करें 
रिलेशनशिप
Advertisment