Advertisment

क्या है ब्रैस्ट टेंडरनेस? ये क्यों होता है?

author-image
Swati Bundela
New Update

ब्रेस्ट मे दर्द, सूजन या टाइटनेस यानि कसापन लगना महिलाओं में आम बात होती है। ये सारे लक्षण ज्यादातर सीरियस नहीं होते है और इसको ब्रैस्ट टेंडरनेस कहा जाता है। ब्रैस्ट टेंडरनेस के कारण है जैसे की हार्मोनल बदलाव की वजह से या रिप्रोडक्टिव बदलाव। कभी कभी हम हमारे खान-पान में कुछ बड़े बदलाव करते हैं जिस के कारण भी हमे ब्रैस्ट टेंडरनेस हो सकती है। अगर हम कोई अलग से दवाइयाँ ले रहे हैं तो उसकी वजह से भी दर्द हो सकता है। ये हर व्यक्ति मे अलग अलग तरीके से और अलग अलग वजह से होता है। जरुरी नहीं होता की हर किसी के ब्रैस्ट में दर्द होने का मुख्य कारण ब्रैस्ट कैंसर ही हो।



किसी को ब्रैस्ट में दर्द अंदरूनी तो किसी को बाहर के बदलाव की वजह से होता है।

अंदरूनी में हार्मोनल और रिप्रोडक्टिव बदलाव आते हैं। बाहरी में खान-पैन , दवाइयां या कोई चोट जैसी चीज़ें आती है।



ब्रेस्ट टेंडरनेस के मुख्य कारण -

Advertisment

हार्मोनल बदलाव

पीरियड्स के आने के 3 -4 दिन पहले से आपके ब्रैस्ट मे सूजन और दर्द हो सकता है। इसका कारण हार्मोन प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन होता है। ब्रैस्ट टेंडरनेस होने का दूसरा कारण है प्रेगनेंसी।



फ़िब्रोसिस्टिक बीमारी

कई महिलाओ को ये 20 से 50 साल की उम्र के बीच में होता है। इस में ब्रैस्ट की ज्यादा ग्रोथ के कारण ब्रैस्ट में सूजन हो जाती है और गाँठ जैसी बन जाती है पर इस से कोई नुकसान नहीं होता इसलिए डरिये मत।



ब्रेस्टफीडिंग

Advertisment

ब्रेटफीडिंग के वक़्त भी आपको टेंडरनेस हो सकती है इसका कारण है ज्यादा दूद बनना या ब्रैस्ट की स्किन का खिचने की वजह से।



मेडिकेशन्स

किसी किसी को गर्व निरोधक दवाइयों से भी ब्रैस्ट टेंडरनेस हो सकती है



डाइट मे बदलाव

कभी कभी हम हमारे खान-पान में कुछ बड़े बदलाव करते हैं जिस के कारण भी हमे ब्रैस्ट टेंडरनेस हो सकती है।

ब्रेस्ट टेंडरनेस
Advertisment