Advertisment

Laser hair removal: अनचाहे बालों से छुटकारा पानें का आसान तरीका

author image
Swati Bundela
12 Dec 2020
लड़कियों और महिलाओं का हर महीनें कही घूमने का प्लेन हो या न हो लेकिन उनका ब्यूटी पार्लर जानें का प्लेन हमेशा फिक्सड रहता है। मेन वजह होता है वैक्सिंग करवाना। कई बार देखा जाता है कि महिलाएं अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग, शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम आदि का सहारा लेती हैं। इससे काफी कष्ट के बाद कुछ समय के लिए तो बाल हट जाते हैं, लेकिन फिर दोबारा बाल आ जाते हैं और इससे महिलाओं को फिर से वही पेनफूल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इस दर्द से बचने के लिए काफी लड़कियां लेजर हेयर रिमूवल का रास्ता अपनाती हैं। लेकिन क्या लेजर हेयर रिमूवल आपके लिए फायदेमंद है? चलिए जानते हैं डॉ तान्या इसके बारे में क्या कहती हैं
Advertisment


क्या है लेजर हेयर रिमूवल?



Advertisment
लेजर हेयर रिमूवल अनचाहे बालों को हटाने की एक कास्मेटिक प्रोसेस है। इस प्रोसेस में बालों के मेलेनिन पर बहुत ज्यादा लाईट डाली जाती है। इस लाईट के कारण बाल खत्म हो जाते हैं। इस प्रोसेस का एक सबसे बड़ा प्रोफिट यह होता है कि लेजर हेयर रिमूवल से खत्म किए गए बाल जल्दी दोबारा नहीं आते।


क्यों लेजर हेयर रिमूवल बाल हटवाने का एक कारगर तरीका है?

Advertisment


-लेजर हेयर रिमूवल भले ही जेब पर थोड़ी भारी पड़े, लेकिन यह काफी फायदे का सौदा हो सकता है। डॉ तान्या के अनुसार इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है, इससे उसी जगह के बालों को हटाया जाता है, जहां से आप हटाना चाहती हैं। साथ ही इस प्रोसेस में आसपास की स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।


Advertisment


-जिन महिलाओं के बाल मोटे होते हैं और उन्हें बाल हटाने में परेशानी होती है, उनके लिए यह काफी अच्छा है।
Advertisment




Advertisment
 -इस प्रोसेस में काफी समय नहीं लगता और आप बेहद कम समय में अपनी स्किन के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।


Advertisment


 -कुछ लोगों द्वारा इस प्रोसेस को अपनाने के बाद बाल उगते ही नहीं और जिनके दोबारा आते भी हैं, उसमें भी काफी समय लगता है। इसलिए बार−बार अनचाहे बालों को हटाने का झंझट नहीं होता।




अगर आप लेजर हेयर रिमूवल टीटमेंट करवाने का मन बना रही है तो जरूरी है कि आप इन बातों का खास ध्यान रखें। जैसे−




-किसी अच्छी लेजर हेयर रिमूवल क्लिनकि को चुनें। साथ ही यह भी तय करें कि यह प्रोसेस किसी क्वालिफाइड प्रोफेशनल (Qualified Professional) द्वारा ही किया जाए।




-लेजर हेयर रिमूवल टीटमेंट से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। इससे आपको समझ में आ जाएगा कि इस प्रक्रिया से आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट तो नहीं पड़ता है।




-लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के बाद भी स्किन की सही तरह से केयर करनी होती है, जैसे स्किन का धूप से बचाव, सनस्क्रीन का यूज़ आदि।




Advertisment
Advertisment