New Update
पढ़िये लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सक्सेसफ़ुल बनाने के 5 तरीके (long distance relationship tips hindi)
1. अपने रिलेशनशिप पर ट्रस्ट करिये
दूर होने का ये मतलब नहीं कि आप अपने रिश्ते पर संदेह करते रहें। अगर आप ख़ुद पर और आपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करेंगे तो इसका आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप दोनों बेवजह परेशान होते रहेंगे। ख़ुद को ये समझाइये कि आप लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाले पहले इंसान नहीं हैं, और भी लोग रह चुके हैं और उनका रिलेशनशिप सक्सेसफ़ुल भी रहा है, आपका भी सक्सेसफ़ुल होगा। ये बिल्कुल साधारण सी स्थिति है और आम आराम से इससे डील कर सकते हैं।
2. अपने शेड्युल्स साथ में बनाइये
आप एक साथ अपनी दिनचर्या तैयार करिये। इससे दो फ़ायदे होंगे - एक तो आप एक समय पर फ़्री हो पाएँगे और एक दूसरे से बात कर पाएँगे और दूसरा ये कि आप कुछ काम एक साथ कर पाएँगे जैसे वीडियो कॉल पर एक साथ खाना पकाना। इससे आपके बीच क्लोज़नेस बरकरार रहेगी और रोज़ एक दूसरे को वक़्त दे पाएँगे।
3. टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक दूसरे के लिए स्पेशल चीज़ें करिये
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा सहारा टेक्नोलॉजी ही है। आप इसी की मदद से पार्टनर से जुड़े रहते हैं। इसका इस्तेमाल उनके लिए स्पेशल चीज़ें करने के लिए भी करिये। आप उनके सरप्राइज़ मीटिंग अरेंज करके कोई गेम खेल सकते हैं या उनके लिए कोई वीडियो बनाके स्क्रीन शेयर कर सकते हैं या एक साथ बैठ के मूवी इंजॉय कर सकते हैं। आपके रिश्ते में फ़न एलिमेंट का होना ज़रूरी है।
4. उनके साथ मज़ेदार प्लान बनाते रहिये
भले ही आप अभी साथ ना हों लेकिन यकीनन कभी कभार मिलते होंगे, कुछ वक़्त साथ में बिताते होंगे। उस समय की प्लानिंग करिये। मज़ेदार प्लांस बनाइये, कहाँ घूमने जाएँगे, क्या-क्या करेंगे सब तय करिये, इससे आपके रिश्ते में स्पार्क बना रहेगा। लेकिन ध्यान रखियेगा कि एक ही प्लान बार-बार ना दोहराएं वरना उत्सुकता खत्म हो जाएगी।
5. पार्टनर बिज़ी हों तो उनसे शिकायत न करें
अगर आपको उनकी दिनचर्या पता है तो उसका उपयोग उनसे शिकायतें करने में ना करें क्योंकि सबकुछ प्लान के हिसाब से नहीं होता। हो सकता है कि वो बिज़ी होगये हों या कभी आपसे बात करने का मन ना हो, ऐसे में उन्हें उनका टाइम लेने दीजिये। अगर उनसे लगातार शिकायत करते रहेंगे तो वो आपसे परेशान हो जाएँगे और अलगाव की स्थिति बन जाएगी इसलिए अंडरस्टैंडिंग बढाईये।
पढ़िये: सक्सेसफुल रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स