Loop Lapeta Online Release: क्या आप लूप लपेटा फिल्म ऑनलाइन देखने का इंतज़ार कर रहे हैं? जानिए जरुरी बातें
/hindi/media/post_banners/58318VJyEHhSQbQ2xMig.jpg)
SheThePeople Team
19 Jan 2022
Loop Lapeta Online Release: एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के कारण से लोग घरों में ही सब कुछ देखना पसंद करते हैं। लोग घर से बाहर निकलने से फिर से हिचकने लगे हैं और ज्यादातर घरों में ही रहना पसंद करते हैं। बॉलीवुड फिल्में भी अब ज्यादातर OTT पर ऑनलाइन ही रिलीज़ की जा रही हैं। पिंक की एक्ट्रेस एक बार फिर धमाकेदार फिल्म लेकर आयी हैं।
तापसी पन्नू हमेशा से ऐसी फिल्में लेकर आती हैं जो कि महिलाओं को हमेशा एक अच्छे तरीके से दिखती है जैसे कि पिंक। अब यह लूप लपेटा फिल्म लेकर आयी हैं, इस फिल्म में यह अपने बॉयफ्रेंड को मरने से बचाती हैं जो कि बार बार किसी न किसी आफत में पड़ जाता है।
कोरोना के कारण थिएटर में फिल्मों का रिलीज़ होना बहुत मुश्किल हो जाता है। बीच में केसेस कम हुए थे उस दौरान बैल बॉटम, सूर्यवंशी और 83 थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी। अब वापस से सभी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कि जा रही हैं।
लूप लपेटा फिल्म कब रिलीज़ होगी?
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में पोस्ट करते हुए और ताहिर भसीन को टैग करते हुए लिखा था ” तू यह शॉर्टकट के लपेटे में फसना कब बंद करेगा। क्या इस फिर सेवी इन्हें बचा पायेगी। आपको जल्द ही पता चलेगा”। इसके बाद इन्होंने बताया कि यह फिल्म 4 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी नेटफ्लिक्स पर।
लूप लपेटा फिल्म में तापसी पन्नू का एक बॉयफ्रेंड होता है जिसका नाम होता है सत्या। यह बार बार किसी न किसी दिक्कत में फस जाता है और फिर सवि यानि कि तापसी इन्हें बचाती हैं। ट्रेलर की शुरुवात में तापसी बताती हैं कि सत्या और इनकी शुरुवात लड़ाई से होती है। सत्या को पहली लड़ाई में सवि से प्यार हो जाता है और सवि अब ज़िन्दगी से थक चुकी होती है इसलिए बस सेटल होना चाहती है।