Advertisment

जानिए ,लव बाइट्स क्या है और इसे कैसे हटाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

लव बाइट्स (Love Bites) क्या है ?


जब शरीर पर रोमांस करते वक़्त कोई निशान रह जाता है उसे 'लव बाइट्स' कहते है। जब आप अपने पार्टनर के गले पर या किसी भी जगह देर तक चूसते हुए किस करते है तो उस जगह पर निशान आ जाता है ,इसे ही लव बाइट का नाम दिया गया है। इसको कई लोग हिकी भी कहते है। जब blood vessels फटने लगती हैं और बॉडी के किसी हिस्से में खून जमा हो जाता है वह निशान पड़ जाता है।
Advertisment


यह शरीर के ऐसी जगह दी जाती है जहां की स्किन थोड़ी पतली होती है। लव बाइट मिलने के बाद उस जगह का रंग या तो गहरा लाल होगा या फिर बैंगनी रंग का हो जाएगा। ये प्यार की निशानी आप अपने प्यार करने वाले पार्टनर को देते है। लव बाइट लड़का या लड़की दोनों को ही दी जा सकती है।
Advertisment

लव बाइट्स (Love Bites) को कैसे हटाएं :


केले के छिलके से मसाज करें : लव बाइट्स के निशान से छुटकारा पाने के लिए केले के छिलके से निशान वाली जगह पर 20 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से उस जगह को वॉश कर ले। ऐसा करने से जमा खून फिर से नॉर्मल हो जाता है।
Advertisment

हॉट वॉटर बैग से सिकाई करें : अगर आपके गले या बॉडी के किसी पार्ट पर लव बाइट्स के निशान है तो उस पर गरम चीज़ से सिकाई करे। गरम चीज़ से सिकाई कर के आप 2 से 3 दिन पुराना लव बाइट का निशान मिटा सकते है।

बर्फ का इस्तेमाल करे : लव बाइट की जगह पर बर्फ लगाने से blood vessels सिकुड़ती हैं और सूजन भी कम होती है। ध्यान रहे बर्फ को सीधे त्‍वचा पर ना लगाएं, इसे किसी सूती कपड़े में लपेट कर लव बाइट पर मसाज करें।
Advertisment


अनानास का रस : अनानास का एक टुकड़ा ले के निशान वाली जगह पर मसाज करे इससे लव बाइट्स को मिनटों में दूर कर सकते है। साथ ही ऐसा करने से आपको ठंडक और आराम भी मिलेगा। याद रहे मसाज के कुछ देर बाद ठंडे पानी से उस जगह को धो लें।
रिलेशनशिप लव बाइट्स
Advertisment