लव मैरिज के लिए पेरेंट्स नहीं हैं राजी ? तो इन 5 तरीकों से उन्हें मनाएं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

लव मैरिज के लिए पेरेंट्स को कैसे मनाये? इन इम्पोर्टेन्ट बातों का ध्यान रखकर परिवार वालों को मानने की इस राह में थोड़ी आसानी जरूर हो सकती  हैं।

1.सही मौके पर करें बात

Advertisment

अगर आप अपने परिवार को शादी के लिए राजी करना चाहती हैं तो उसके लिए पहले स्थितियां और समय अनुकूल होना बेहद जरूरी है।पहले लड़के को घरवालों से परिचित कराएं। अगर आपके लिए घर में रिश्ते आने शुरू हो गए हैं तो आपको अपनी पसंद के लड़के के बारे में बताने में देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आपका हिचहींचाहत परिवार के साथ-साथ आपके लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकता हैं।

2.पेरेंट्स से ऐसे जाहिर करें बात

Advertisment

अगर आप पेरेंट्स से बात करने में संकोच महसूस करती हैं तो अपने बड़े भाई-बहन या किसी रिलेटिव के जरिए मम्मी-पापा तक अपनी बात पहुंचा सकती हैं। लेकिन रिलेटिव के जरिए अपने रिश्ते की बात करते हुए यह देखना भी जरूरी है कि पेरेंट्स के साथ उनकी ट्यूनिंग कैसी  हैं।अपने प्रियजनों के जरिए मम्मी-पापा तक अपनी बात पहुंचाएं और घर में पूरी तरह से रिलैक्स दिखाई दें।

3.तनाव के माहौल में धैर्य बनाए रखें

Advertisment

मुमकिन है कि लव मैरिज के बारे में जानकर मम्मी-पापा आपसे नाराज हो जाएं, आप पर चिल्लाएं। ऐसी स्थितियों में घबराएं नहीं और सोच समझकर  पेश आएं। आप अपनी तरफ से पेरेंट्स से प्यार से बात करते रहें। मुमकिन हैं कि धीरे-धीरे उनका गुस्सा शांत हो जाए। परिवार वालों को धीरे-धीरे इस बात का अहसास दिलाएं कि जो लड़का आपने अपने लिए चुना है, वह आपके लिए सही  हैं।आप पेरेंट्स सामने से आपसे बात करने के लिए राजी नहीं हों, तो उन्हें चिट्ठी के जरिए अपनी बातें कहें। इसमें लड़के के बारे में बताने के साथ ये भी लिखें कि आप पेरेंट्स की खुशी का भी बहुत ज्यादा खयाल रखती हैं। अगर अपने किसी जानने वाले ने लव मैरिज की और वह सफल रही तो इसका जिक्र भी आप कर सकती हैं।

4.सपोर्ट करने वालों से मिलेगी ताकत

Advertisment

परिवार में भाई-बहन और कई ऐसे रिश्तेदार भी होते हैं, जिन्हें लव मैरिज से परेशानी नहीं होती। ऐसे लोगों से  सपोर्ट लेते रहें। इससे आप मेंटली स्ट्रॉन्ग रहेंगी और परिवार को मनाना आपके लिए ज्यादा आसान हो जाएगा। लेकिन इस बात से सतर्क रहें कि लव मैरिज का विरोध करने वाले आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। ऐसे लोगों का मामले से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा  हैं।

5.पार्टनर को पेरेंट्स से मिलाना  हैं जरूरी

Advertisment

अगर आपके पेरेंट्स आपके कहने पर लव मैरिज के लिए तैयार नहीं हो रहे तो उन्हें एक बार अपने पार्टनर से मिलने के लिए मनाएं। अपने पैरेंट्स से आप कह सकती हैं  | कि एक बार वे उस शख्स से मिल लेंगे तो उनके मन की शंकाएं दूर हो जाएंगी। वहीं दूसरी अपने पार्टनर को भी पहले से इस बारे में बता दें ताकि वह अपनी तरफ से तैयार रहें। जब पार्टनर को अपने परिवार से मिलाएं तो पूरी तरह से सहज रहें और पेरेंट्स पर किसी तरह का प्रेशर बनाने की कोशिश ना करें। अगर पेरेंट्स का रिएक्शन बहुत खराब ना हो, तो धीरे-धीरे उन्हें शादी के लिए राजी करने के प्रयास करें।

ये तरीके अपनाने से ज्यादातर महिलाएं अपने पेरेंट्स को मनाने में कामयाब हो जाती हैं। तो आप भी इन्हें आजमाएं और अपने रूठे पेरेंट्स को मनाकर हैप्पी मैरिटल लाइफ की शुरुआत करें।
Advertisment


और पढ़िए :सक्सेसफुल रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
पेरेंटिंग लव मैरिज के लिए पेरेंट्स को कैसे मनाये