Advertisment

Love Or Arrange Marriage: लव या अर्रेंज, क्या होता है ज्यादा बेहतर

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

जब आप शादी का विचार करते है तो अक्सर 2 विकल्प लव या अर्रेंज में से कौन सा चुने इसमें फसकर रह जाते है, कौन सा विकल्प बेहतर है? यह सोच में डूब जाते है पर लव मैरिज हो या अर्रेंज अगर रिश्ते में प्यार, आदर-सम्मान न हो तो शादी ज़्यादा देर तक नहीं टिकती है। आईए इनको कुछ बातों में तुलना करके जानते है कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर है।

Love Or Arrange Marriage: लव या अर्रेंज, क्या होता है ज्यादा बेहतर



Advertisment

एडजस्ट करना

लव मैरिज में एक दूसरे से अच्छे से वाकिफ़ होते है, आप पहले से ही रिश्ते में एडजस्ट कर रहे होते है, ऐसे में आगे जाकर शादी में दिक्कतें कम आती है पर अर्रेंज मैरिज में एक दूसरे को समझने में समय लगता है कई बार अनबन भी हो सकती है, एक दूसरे से लड़कर, मना कर आपका रिश्ता आगे बढ़ता है जो किसी को पसंद आता तो किसी को नहीं।

विश्वास की बात

Advertisment

अगर आप एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे है तो एक दूसरे पर आपका विश्वास मजबूत होता है, आप एक दूसरे की पुरानी ज़िंदगी के बारे में जानते होते है जैसे कि पहले प्रेम संबंध, पुरानी लत या बीमारी आदि। पर अर्रेंज मैरिज में आपको धीरे धीरे एक दूसरे के जीवन के बारे में पता लगता है जो आपके रिश्ते को समय भी देता और कहीं पहले से बातों का न पता होने का दुःख।

बेहतर अंडरस्टैंडिंग

लव मैरिज में आप एक दूसरे की पसंद, नापसंद, घर परिवार का माहौल, व्यवहार के बारे में बेहतर जानते है पर अर्रेंज मैरिज में रिश्ता पक्का होने के बाद आप किसी बात से ना-खुश या अनकंफर्टेबल है तो मजबूरी में एडजस्टमेंट, चुप रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप उनकी बात मानते है या सही बात के लिए संघर्ष करते है।

Advertisment

पहली पसंद किसकी

अर्रेंज मैरिज में परिवार वाले एक दूसरे के बारे में जानते है, विचार विमर्श करते है और फिर रिश्ता तय करते है इसमें परिवार वाले खुद की संतुष्टि करते है बाद में लड़का या लड़की से पूछते है पर लव मैरिज में लड़का-लड़की की पसंद देखी जाती है, परिवार वालों की इच्छा बाद में आती है जो कई बार परिवार से मन-मुटाव पैदा कर सकते है।

बदलाव

अक्सर शादी के बाद बहुत कुछ बदल जाता है ऐसे में चाहे लव मैरिज हो या अर्रेंज व्यक्ति का सुभाव, व्यवहार और इच्छाओं में बदलाव भी आ सकता है। अर्रेंज मैरिज में आप एक दूसरे के व्यक्तित्व और व्यव्हार से परिचित नहीं होते और लव मैरिज में व्यक्तित्व बदलने या न बदलने की आशंका रहती है।



सोसाइटी
Advertisment