आजकल की तेज रफ्तार जिन्दगी में लोग अर्रेंज मैरिज से लव मैरिज पर शिफ्ट हो रहे हैं। इस दौरान डेटिंग भी काफी आम बात हो गयी है। अगर आप भी आपकी फस्ट डेट पर जाने का सोच रहे हैं तो ये रहीं कुछ बातें जिनका आप को खास ध्यान रखना चाहिए :
1.अच्छे तरीके से ड्रेस होकर जाएं
जब आप किसी के साथ फस्ट टाइम डेट पर जा रहे हैं तो ध्यान रखें की फस्ट इम्प्रैशन इस द लास्ट इम्प्रैशन इसलिए साफ सुत्रे अच्छे से स्त्री करे हुए कपड़े पहने और अच्छे से तैयार होकर डेट पर जाएं।
2 पॉजिटिव माइंडसेट रखें और भरोसे के साथ जाएं
जब आप डेट पर जाते हैं तो ध्यान रखें की जब आप एकदम क्लियर हो तभी जाएं इस से आप पॉजिटिव दिमाग रख कर जा पाएंगे और आपको आपके पार्टनरबात चीत करते वक़्त कोई डाउट नहीं होगा।
3. समय का ध्यान रखें
डेट पर अगर आप टाइम से पहुँचते हैं तो यह एक अच्छा लक्षण माना जाता है इस से आप के पार्टनर को आप रिस्पोन्सिबल भी लगेंगे। डेट के वक़्त भी बार बार समय ना देखें और जल्दबाज़ी ना करें।
4. मोबाइल फोन दूर रखें
आज के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है जिसे हम हर वक़्त अपने साथ रखना चाहते हैं पर आप के डेट के वक्त आपका पूरा ध्यान आप के पार्टनर पर होना चाहिए जिस से उसे इम्पोर्टेन्ट फील होगा और इस से वो जल्दी इम्प्रेस भी हो सकते हैं।
5. एक दूसरे की बात सुने
जब आप डेट पर जाते हैं तो तस्सली से एक दूसरे की बात सुन्ना काफी जरुरी हो जाता है जिस का मतलब है की प्रॉपर टाइम निकाल कर ही जाएं। डेट के वक्त ध्यान रखें की आप खुद भी अपनी बातें सफाई से रखें और पार्टनर की बातें भी तस्सली से सुनें। ऐसा करने से आपस में अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी और रिश्ता बेहतर तरीके से आगे बढ़ेगा।