फर्स्ट डेट पर इन पांच चीजों का रखें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

आजकल की तेज रफ्तार जिन्दगी में लोग अर्रेंज मैरिज से लव मैरिज पर शिफ्ट हो रहे हैं।  इस दौरान डेटिंग भी काफी आम बात हो गयी है। अगर आप भी आपकी फस्ट डेट पर जाने का सोच रहे हैं तो ये रहीं कुछ बातें जिनका आप को खास ध्यान रखना चाहिए :

1.अच्छे तरीके से ड्रेस होकर जाएं

Advertisment

जब आप  किसी के साथ फस्ट टाइम डेट पर जा रहे हैं तो ध्यान रखें की फस्ट इम्प्रैशन इस द लास्ट इम्प्रैशन इसलिए साफ सुत्रे अच्छे से स्त्री करे हुए कपड़े पहने और अच्छे से तैयार होकर डेट पर जाएं।

2 पॉजिटिव माइंडसेट रखें और भरोसे के साथ जाएं

जब आप डेट पर जाते हैं तो ध्यान रखें की जब आप एकदम क्लियर हो तभी जाएं इस से आप पॉजिटिव दिमाग रख कर जा पाएंगे और आपको आपके पार्टनरबात चीत करते वक़्त कोई डाउट नहीं होगा।

3. समय का ध्यान रखें

डेट पर अगर आप टाइम से पहुँचते हैं तो यह एक अच्छा लक्षण माना जाता है इस से आप के पार्टनर को आप रिस्पोन्सिबल भी लगेंगे। डेट के वक़्त भी बार बार समय ना देखें और जल्दबाज़ी ना करें।

4. मोबाइल फोन दूर रखें

Advertisment

आज के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है जिसे हम हर वक़्त अपने साथ रखना चाहते हैं पर आप के डेट के वक्त आपका पूरा ध्यान आप के पार्टनर पर होना चाहिए जिस से उसे इम्पोर्टेन्ट फील होगा और इस से वो जल्दी इम्प्रेस भी हो सकते हैं।

5. एक दूसरे की बात सुने

जब आप डेट पर जाते हैं तो तस्सली से एक दूसरे की बात सुन्ना काफी जरुरी हो जाता है जिस का मतलब है की प्रॉपर टाइम निकाल कर ही जाएं। डेट के वक्त ध्यान रखें की आप खुद भी अपनी बातें सफाई से रखें और पार्टनर की बातें भी तस्सली से सुनें। ऐसा करने से आपस में अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी और रिश्ता बेहतर तरीके से आगे बढ़ेगा।




रिलेशनशिप