महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में होने वाले बदलाव के बारे में की बात

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

महिमा चौधरी ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस के किरदारों के बदलाव के बारे में की बात। महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत परदेस फिल्म से की थी।

महिमा चौधरी ने की बॉलीवुड के बारे में ये बात ( Mahima Chaudhary Speaks About Changes In Bollywood)

महिमा चौधरी आजकल फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन आज भी महिमा चौधरी के कई फैंस है जो उनकी फिल्में पसंद करते हैं। हाल ही में महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में होने वाले बदलाव के बारे में बात की। हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए महिमा चौधरी ने कहा कि पहले एक्ट्रेस को एक साधारण और आदरणीय लड़की के किरदार में पसंद किया जाता था।

महिमा ने यह भी कहा कि पहले कि फिल्मों के बारे में बताया जाए तो अगर कोई एक्ट्रेस रिलेशनशिप में होती तो उनको फिल्मों में काम नहीं मिलता था। फिल्म बनाने वालों को फिल्म में एक वर्जिन अभिनेत्री चाहिए होती थी। अगर कोई लड़की रिलेशनशिप में है या फिर उसका नाम किसी इंसान के साथ जोड़ा जा रहा है तो इससे बहुत बड़ी बात समझा जाता था।

Advertisment

महिमा ने कहा "आज एक्ट्रेस कर सकती है शादी के बाद भी काम"

इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने बताया कि पहले चाहे एक्टर हो या एक्ट्रेस वह अपने रिलेशनशिप और शादी के बारे में छुपाया करते थे क्योंकि इसके वजह से उन्हें फिल्म में काम नहीं मिलता था। लेकिन अब एक्ट्रेस शादी के बाद या फिर रिलेशनशिप में होने के बाद भी एक अच्छा किरदार निभाते हुए नजर आती है और उन्हें फिल्में भी मिलती है। इसके अलावा एक्ट्रेस मां बनने के बाद भी फिल्मों में रोमांटिक सीन कर पाती है। पहले यह सब नहीं होता था जिसके वजह से लोग या तो अपनी शादी छुपाते थे या फिर फिल्में ना मिलने के डर से शादी नहीं करते थे।


एंटरटेनमेंट