Advertisment

Makeup For Kids: बच्चों और यंगस्टर्स के लिए 5 मेकअप टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Makeup For Kids: पहले लक्ज़री आइटम्स में आने वाला मेकअप जिसे सिर्फ खास मौके जैसे कि शादी में, सैलून से करवाते थे आज नार्मल व नेसेसिटी आइटम लगने लगी है। हर कोई दूसरों से इंस्पायर होकर मेकअप करने लगा है या शौक से मेकअप करना स्टार्ट कर रहा है। ऐसे में बच्चे इस चीज़ से काफी आकर्षित हो रहे है।

टीवी, मोबाइल में एड्स, किसी करीबी को मेकअप करते देख वह भी मेकअप की तरफ रुख कर रहे है पर बच्चे तो बच्चे है। उन्हें बहुत कुछ सीखना बाकि है। ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट्स यूज़ करते समय भी वह कुछ गलतियाँ कर देते है आईए जानते है उनके बारे में-

Makeup For Kids: बच्चों और यंगस्टर्स के लिए 5 मेकअप टिप्स - 

Advertisment

 1. इर्रिटेशन

बच्चों और यंगस्टर्स की स्किन सेंसिटिव होती है, मेकअप प्रोडक्ट्स में फ्रेग्रेन्स और कुछ केमिकल्स स्किन को इर्रिटेट कर सकते है जो एलर्जी, रैशेस, खुजली का कारण बनते है। ऐसे में अगर स्किन सेंसिटिव है तो मेकअप प्रोडक्ट्स ध्यान से चुने या ज़्यादा प्रोडक्ट्स यूज़ करना अवॉयड करें।

Advertisment

2. पिंपल

बच्चो को मेकअप लगाना तो पसंद है पर उसे उतारना नहीं। ऐसे में मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे कि फाउंडेशन, कंसीलर आदि स्किन पर लेयर बनाते है जिसे रात को सोने से पहले रिमूव करना अवश्य है। अगर मेकअप रिमूव नहीं करते है तो यह पोर्स क्लोग कर पिंपल, एक्ने का कारण बनता है।

3. स्किन टाइप

Advertisment

हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है, माता- पिता की स्किन टाइप भी उनके बच्चों की स्किन टाइप से अलग होती है। बच्चे ज़्यादातर अपने पेरेंट्स के मेकअप प्रोडक्ट्स से अपनी मेकअप जर्नी की शुरुआत करते है। ऐसे में अपनी स्किन टाइप का प्रोडक्ट इस्तेमाल ना यूज़ करना भारी पड़ सकता है। एक्सेस डॉयनेस, ऑयली स्किन, एलर्जी आदि हो सकती है।

4. प्रेपिंग स्किन

मेकअप यूज़ करने से पहले स्किन को प्रेप करना ज़रूरी है और  जो डेली मेकअप करना पसंद करते है तो उनके लिए स्किन केयर रूटीन मैंटेन करना अनिवार्य है। मेकअप लगाने से पहले मॉइस्चरीज़ करना, स्किन को हाइड्रेट करना आदि जरूरी स्टेप्स है जिसे बच्चे एक्स्ट्रा समझ कर नज़रअंदाज़ कर देते हैा और यह डॉयनेस व स्किन प्रोब्लम्स का कारण बन सकता है।

Advertisment

5. पैच टेस्ट

स्किन को प्रेपउप करना, आर्डर में प्रोडक्ट अप्लाई करने के इलावा मेकअप प्रोडक्ट्स को यूज़ करने की कुछ गाइडलाइन्स फॉलो करनी पड़ती है जैसे कि कोई भी नया  मेकअप प्रोडक्ट यूज़ करने से पहले पैच टेस्ट करना। जिसे बच्चे अक्सर एक्ससाइटमेंट में भूल जाते है। इसी के साथ फेवरेट प्रोडक्ट के एक्सपायर होने के बाद भी उसे यूज़ करना भी स्किन को नुकसान पहुँचा सकता है।


पेरेंटिंग
Advertisment