Advertisment

मल्लिका दुआ कौन है ? जाने इनके बारे में ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
मल्लिका दुआ एक भारतीय अभिनेत्री, हास्य कलाकार और लेखिका हैं। वह अपनी दिल्ली-आधारित चरित्र, मेकअप दीदी और ऑन- पॉइंट कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री को 'शिट पीपल से (Shit People Say): सरोजिनी नगर' एडिशन के वायरल वीडियो के साथ प्रसिद्धि मिली थी, जिसे दुआ ने स्वयं लिखा, स्टाइल और एक्ट किया गया था।

Advertisment

मल्लिका दुआ का प्रारंभिक जीवन :



मल्लिका दुआ का जन्म अगस्त 1989 में हुआ था। मल्लिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली में पूरी की । स्कूलिंग के बाद मल्लिका हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली फिर Franklin & Marshall College, लंकास्टर फिर Panchkula School of Business, Pulp, and Paper में भी पढ़ी है। मल्लिका अमेरिका में फ्रैंकलिन और मार्शल कॉलेज से एक थिएटर मेजर भी है। उनका एडवरटाइजिंग कैरियर मैककेन एरिकसन और बाद में कॉन्ट्रैक्ट एडवरटाइजिंग में एक ट्रेनी के रूप में शुरू हुआ।

Advertisment

करियर :



अगस्त 2016 में, वह एक फुल टाइम एंटरटेनर बनने के लिए पूरी तरीके से मुंबई शिफ्ट हो गयी। उन्होंने 2017 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था और वह ऑल इंडिया बकचोद के साथ अक्सर collaborate करती रहती थी। मल्लिका गर्लियापा के पहले एपिसोड Why Should Hot Girls Have All the Fun में और बिंदास वेब सीरीज द ट्रिप में दिखाई दी थी। उन्होंने 2017 में इरफान खान के साथ साकेत चौधरी की फिल्म हिंदी मीडियम में एक स्पेशल अपीयरेंस भी दी है । सितंबर 2017 में, वह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पांचवें सीज़न के लिए जाकिर खान और हुसैन दलाल के साथ तीन मेंटरों में से एक के रूप में दिखाई दी थी, जिसे अभिनेता अक्षय कुमार ने जज किया है। 2018 में, वह नमस्ते इंग्लैंड में हरप्रीत के रूप में दिखाई दीं। वह ट्रिप 2 वेब सीरीज में नाज़िया के रूप में दिखाई दी थी। उन्होंने उस साल शाहरुख़ खान के साथ जीरो फिल्म में भी काम किया है ।

Advertisment


और पढ़िए : सुमुखि सुरेश कौन है ? जाने इनके बारे में ज़रूरी बातें

Advertisment

एक्टिविज्म :



मल्लिका के वीडियो सटीरिकाल (satirical) होते हैं जो समाज की हार्श रियलिटी को हास्य रूप में दिखाते हैं। वह नारीवाद के कारण में दृढ़ता से विश्वास रखती है और अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों का उपयोग महिला सशक्तीकरण के लिए करती है। मल्लिका ने कार्यस्थल (workplace) पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न, कैसुअल सेक्सिस्म के खिलाफ सक्रिय रूप से अपनी राय दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैशटैग मीटू में भी पार्टिसिपेट किया था । वहां उन्होंने अपने बचपन में हुए यौन उत्पीड़न (Sexual Harassement) के बारे में बताया ताकि उनके फोल्लोविंग ( दोनों पुरुष और महिलाएं ) उनसे एंकरऐज हो और अपनी स्टोरीज और एक्सपीरियंस शेयर कर सके।

Advertisment

उनके शोज :



गिरलियप्पा

द ट्रिप
Advertisment


हिंदी मीडियम (फिल्म)

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चलेंगे (as Mentor)

नमस्ते इंग्लैंड (फिल्म )
Advertisment


ट्रिप 2

जीरो (Film with Shahrukh Khan)

द ऑफिसियल (Hotstar webseries)



और पढ़िए : जानें कैसे एक छोटे शहर से शुरू हुआ प्रियंका चोपड़ा का सफर पहुंचा हॉलिवुड तक
मल्लिका दुआ #inspirational woman
Advertisment