दिल्ली में एक आदमी ने 10 साल के बच्ची को जबरदस्ती किया किस,जिसके वजह से आरोपी को हुई सजा।
दिल्ली में 10 साल के बच्ची को जबरदस्ती किस करने का जुर्म दर्ज (Man In Jail For Kissing 10 Years Old Girl In Delhi)
यह घटना 2017 की है जिसका फैसला हाईकोर्ट ने सुनाया है 4 साल बाद। दिल्ली में एक 10 साल की बच्ची स्कूल जा रही थी जब एक आदमी ने आकर बच्ची को जबरदस्ती किस किया। बच्ची पांचवी कक्षा में पढ़ती है। जिसके बाद उस आदमी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई। हाईकोर्ट ने उस आदमी को अपराधी ठहरा कर उसे पहले 6 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने आदमी की सजा 6 साल से कम करके 5 साल कर दी।
जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने सबूतों को देख कर बोला कि इस आदमी ने जो किया वह गलत है और सेक्सुअल एसॉल्ट करने की वजह से और नाबालिग बच्ची की छेड़खानी करने की वजह से सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट के तहत आदमी को सजा सुनाई गई। जस्टिस मुक्ता ने कहा कि यह भले ही गलती से किया गया स्पर्श हो या फिर जबरदस्ती किया गया हो यह जुर्म ही कहलाएगा,जिसके वजह से उस आदमी को सजा जरूर होगी।
बच्ची ने की थी पिता से शिकायत
जब आदमी ने बच्ची को रोककर उसे जबरदस्ती किस किया तो बच्ची ने तुरंत ही अपने पिता से इसकी शिकायत की। इसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई और घटना के बारे में पुलिस को बताया। 2017 के फरवरी में यह घटना हुई जिसके बाद हाईकोर्ट ने आरोपी को 6 साल की सजा सुनाई थी जिसे अब कम करके 5 साल कर दी गई है।