Advertisment

गर्मी में मटके का पानी पीने के 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
विषैले पदार्थ भी आजाते हैं।
Advertisment


मटके का पानी पीने के 5 फायदे
Advertisment

1 ) पानी को शुद्ध करता है -


मिटटी के घड़े का पानी को साफ भी करता है , यह पानी में से विषैले पदार्थ को सोख लेता है मिटटी में और पानी को स्वच्छ करता है। साथ ही यह
Advertisment
पानी में फायदा करने वाले पोषक तत्व मिलाता है।

2 ) इम्युनिटी को बढ़ाता है -

Advertisment

मिटटी के घड़े में नियमित रूप से पानी पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। प्लास्टिक में रखा हुआ पानी आपको बहुत नुकसान करता है। उसमें प्लास्टिक की अशुद्धियाँ इक्कट्ठी हो जाती हैं। इसलिए यह पीना ही शरीर के लिए फायदेमंद है। इससे टेस्टोस्टेरोन का स्टार भी बढ़ता है।

3 ) डाइजेशन के लिए अच्छा होता है-

Advertisment

मटके का पानी का तापमान सामन्य से थोड़ा सा ही कम होता है , जो शरीर में ठंडक तो देता ही है पर नुकसान भी नहीं देता। और पाचन शक्ति को अच्छा रखने में मदद करता है।

4 ) कैंसर से भी बचाता है -

Advertisment

घड़े का पानी पीने से कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। मटके के पानी से आपका गाला भी ख़राब नहीं होता और आपको सर्दी खासी भी नहीं होती।

5 ) PH संतुलन बनाये रखता है -

Advertisment

मिटटी के अच्छे तत्व पानी में मिलकर सही PH संतुलन बनाते हैं। जिससे शरीर में दूसरी बीमारियां नहीं होती। और आपकी बॉडी हेल्दी रहती है और एक्टिव भी।
सेहत मटके का पानी
Advertisment