Advertisment

क्या मेनोपॉज के बाद भी सेक्स लाइफ पहले जैसी ही रहती है?

author-image
Swati Bundela
New Update
Menopause ka sex life per asar
Advertisment


मीनोपॉज के बाद कई लोग अपने पार्टनर के साथ sexual रिलेशन रखना चाहते है ,तो कई लोग इससे दूर भागते है। लेकिन क्या आप जानते है कि मीनोपॉज के बाद सेक्स करने के क्या फायदे या नुकसान है? मीनोपॉज के बाद आपकी सेक्स लाइफ पर क्या असर पड़ता है ये जानना बेहद ज़रूरी है।
Advertisment

मीनोपॉज का आपकी सेक्स लाइफ पर प्रभाव (Menopause ka sex life per asar)


हॉर्मोनल चेंजिस

Advertisment

मेनोपॉज के बाद आपके शरीर में ये हार्मोनल चेंजिस आते हैं :

  • शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा का कम होना

  • एस्ट्रोजन की कमी से वजाइना में ड्राइनेस आना। दरअसल मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन लेवल कम होने लगता है जिससे वजाइना में ब्लड की सप्लाई भी कम होने लगती है। और इसके कारण ड्राइनेस होने लगती है।

  • एस्ट्रोजन की कमी से वजाइनल वॉल पतली होने लगती है जिसके कारण वजाइनल अट्रॉफी नाम की समस्या हो सकती है।

  • वजाइनल ड्राइनेस और वजाइना की वॉल पतली होने के कारण सेक्स के समय काफी दर्द होता है।

Advertisment

शारीरिक बदलाव


Advertisment

  • मेनोपॉज के बाद शरीर में हार्मोनल बदलाव के साथ-साथ शारीरिक बदलाव भी आते हैं :

  • वज़न का बढ़ना – वजन बढ़ने के कारण अक्सर सेक्स ड्राइव में बदलाव आता है।

  • हॉट फ्लेशेस – हॉट फ्लैशेस के दौरान आपका शरीर तपने लगता है जिससे आपको परेशानी होनी लगती है।

  • सेक्स करने का मन नहीं करता – सेक्स डिजायर में बहुत ही ज्यादा कमी आना शुरू हो जाती है क्योंकि आपका मूड अच्छा नहीं रह पाता है।


मैन्टल स्ट्रेस

Advertisment

मेनोपॉज का असर ना सिर्फ आपके शरीर पर पड़ता है बल्कि इन शारीरिक परेशानियों के कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। मानसिक तनाव होने के कारण सेक्स ड्राइव धीरे-धीरे कम होने लगती है।
सेहत Menopause ka sex life per asar
Advertisment