New Update
/hindi/media/post_banners/2DnOVazWe0SUMjJUIMI8.jpg)
मेंस्ट्रूअल कप के नुकसान
1. मेंस्ट्रूअल कप निकालने में दिक्कत है
आप अक्सर मेंस्ट्रूअल कप को कहीं बाहर पार्टी या फिर मीटिंग के दौरान वॉशरूम में रिमूव करने में काफी दिक्कत देखेंगी। इसका मतलब है कि आप इस प्रोसेस में खून गिरने या फैलने का खतरा साथ लेकर चलेंगी।
2. इन्हें इंसर्ट करने में काफी दिक्कतें आती है
मेंस्ट्रूअल कप हालांकि काफी फायदेमंद तो है लेकिन लोगों को इस को यूज करने में शुरुआत में काफी दिक्कतें आती हैं। मेंस्ट्रूअल कप को इंसल्ट करने में अक्सर महिलाएं भूल चूक कर देती है जिससे कि इसे इस्तेमाल करने में परेशानी होती है।
3. मेंस्ट्रूअल कप का राइट फिट जानने में दिक्कत
हर किसी के मेंस्ट्रूअल कप का साइज जरूरी नहीं है हमेशा ही फिट बैठे इसलिए एक सही मेंस्ट्रूअल कप ढूंढने में काफी दिक्कत आती है जो आपके वेजाइना के लिए बिल्कुल फिट और परफेक्ट हो।
4. आपको इसके मटेरियल से एलर्जी हो सकती है
कई सारे मेंस्ट्रूअल कप latex फ्री मटेरियल से बनते हैं जिस कारण इससे लोगों को एलर्जी ना हो। हालांकि कई लोग सिलिकॉन या फिर रबर के मेटेरियल के भी मेंस्ट्रूअल कप सुनते हैं जो कि उनको एलर्जी रिएक्शन कर सकते हैं।
5. इसकी वजह से वजाइनल इरिटेशन हो सकती है
एक मेंस्ट्रूअल कप आपके वजाइना को इरिटेट कर सकता है अगर यह ढंग से साफ नहीं है और ढंग से लगाया गया नहीं है। इसको इंसर्ट करने में भी काफी दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए आप इसे एक लुब्रिकेशन के साथ इंसर्ट करने की कोशिश करें।
तो यह थे मेंस्ट्रूअल कप के 5 नुकसान पर यह आपको मेंस्ट्रूअल कप से दूर रखने के लिए काफी नहीं है।