Advertisment

Menstrual cup myths : क्या आप मेंस्ट्रूअल कप मिथ्स जानती हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
मेंस्ट्रूअल कप मार्केट में पीरियड्स के लिए नया और काफी किफायती प्रोडक्ट माना जाता है। इसके फायदे लोगों को पैड्स और टेंपल से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। लेकिन मेंस्ट्रूअल कप के फायदों के साथ-साथ उससे जुड़े मिथ भी लोगों के दिमाग में घर कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये मेंस्ट्रूअल कप मिथ्स ।

Advertisment

5 मेंस्ट्रूअल कप मिथ्स



1. आपको इसे हर साल में एक बार बदलना पड़ता है।

Advertisment


मेंस्ट्रूअल कप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कई लोगों का मानना यह है कि इसे हर साल बदलने की जरूरत होती है।



जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मेंस्ट्रूअल कप की पूरी हाइजीन और देखभाल से इसे सालों तक चलाया जा सकता है।
Advertisment


2. मेंस्ट्रूअल कप एक नया इन्वेंशन है



पैड्स और tampons का इस्तेमाल करते करते लोगों के लिए मेंस्ट्रूअल कप एक नया इन्वेंशन बन गया। जबकि मेंस्ट्रूअल कप को बहुत पहले ही अमेरिकन विमेन ने 1937 में इन्वेंट कर लिया था।
Advertisment


3. मेंस्ट्रूअल कप मतलब प्लास्टिक से दूरी



हम सभी पैड से दूरी इसलिए बना रहे हैं कि वह हर साल बहुत ज्यादा प्लास्टिक इस्तेमाल करता है और पर्यावरण को हानि पहुंचाता है। लेकिन सारे मेंस्ट्रूअल कप भी प्लास्टिक से दूरी नहीं बनाते।
Advertisment




कई सारे मेंस्ट्रूअल कप प्लास्टिक के बने होते हैं और कई सारे बाकी ऑर्गेनिक कंपाउंड के।
Advertisment


4. आपको  menstrual cup से टीएसएस नहीं होगा



लोगों को अक्सर लगता है कि मेंस्ट्रूअल कप से उन्हें
Advertisment
टीएसएस की बीमारी नहीं होगी। हालांकि इस पर कोई तथ्य नहीं है पर फिर भी जो लोग पी एस एस से गुजर रहे हैं उन्हें मेंस्ट्रूअल कप बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

5. मेंस्ट्रूअल कप को 12 घंटे से ज्यादा तक पहना जा सकता है



मेंस्ट्रूअल कप ज्यादा से ज्यादा 8 घंटे तक इस्तेमाल किए जाने चाहिए। हर 8 घंटों में हमें मेंस्ट्रूअल कप को साफ करके फिर इस्तेमाल करना चाहिए।



तो यह थे मेंस्ट्रूअल कप से जुड़े 5 मिथ्स जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
सेहत
Advertisment