Advertisment

क्या आप भी देखना चाहते है फिल्म मिमी ? देखने से पहले जाने यह बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
2014 में अपनी शुरुआत के बाद कृति सेनन आखिरकार एक महिला केंद्रित फिल्म मिमी में दिखी है। हालांकि यह फिल्म अपनी निर्धारित रिलीज की तारीख से पहले 26 जुलाई को ही रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका है। वही इस फिल्म में एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसकी सरोगेट की जर्नी में नए मोड़ आते है।

Advertisment

फिल्म के बारे में जानना जरूरी बातें





  • यह फिल्म 2010 की मराठी फिल्म "माला आई वहैची" पर आधारित है। इस फिल्म में समृद्धि पोरे, उर्मिला कानिटकर, सुलभा देशपांडे और स्टेसी बी ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म ने 2011 में मराठी में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड भी जीता था। फिल्म में सरोगेसी के मुद्दे पर है, कि कैसे सरोगेसी में गड़बड़ी हो गई थी।


  • मिमी फिल्म में कृति सेनन एक डांसर की भूमिका निभाती है, जो एक फॉरेनर कपल की सरोगेट माँ बनने के लिए तैयार हो जाती है।


  • हालाँकि बाद में वो कपल बच्चा नहीं चाहते हैं और मिमी को बच्चे को गिराने के लिए कहते हैैं। बाकी की फिल्म में मिमी के जीवन और उसके आसपास के लोगों पर कपल के फैसले के प्रभाव पड़ता है यह दिखाया जाता है।


  • कृति सेनन और त्रिपाठी के अलावा इस फिल्म में अभिनेता सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा और साई तम्हंकर भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आते हैं।


  • फिल्म में संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है और अनुज राकेश धवन ने सिनेमैटोग्राफी का काम किया है।


  • वही कृति सेनन की पंकज त्रिपाठी के साथ ये पहली फिल्म नहीं है। इसके पहले अर्जुन पटियाला, लुका चुप्पी, दिलवाले और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में भी दोनों साथ में दिखे थे। सैनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इतने अच्छे एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव बताया।


Advertisment


इस फिल्म को कहा देख सकते है ?



मिमी अब नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट
Advertisment