Mira Rajput Instagram post : फुल रेड ड्रेस में फोटो डाली

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या पोस्ट की मीरा कपूर ने ?


मीरा कपूर ने इनके इंस्टाग्राम पर फुल रेड ड्रेस में फोटो डाली है। इस में ये बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लग रही हैं। सभी जगह से इनको भर भर के तारीफें मिल रही हैं। इन्होंने इनकी फोटो के कैप्शन में लिखा लुकिंग एट द ब्राइट साइड। फोटो पोस्ट करने के बाद से मीरा का कमैंट्स एकदम भर गया है। फैंस इनके इस लुक के खूब दिवाने हो रहे हैं।
Advertisment

इस से पहले मीरा बच्चे की परवरिश पर कमेंट को लेकर चर्चा में थीं ?


बॉलीवुड अभिनेता
Advertisment
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक इंस्टाग्राम लाइव में खुलासा किया कि वह अपने पति के साथ समान रूप से पेरेंटिंग कर्तव्यों को विभाजित करती हैं। दो छोटे बच्चों की 26 वर्षीय मां ने कहा, “पिताजी को दाई की तरह न मानें, उन्हें माता-पिता की तरह मानें।”

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की रिलेशनशिप

Advertisment

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी। इस जोड़े के अब दो बच्चे हैं, मिशा और ज़ैन कपूर। हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र में, मीरा राजपूत ने एक अनुयायी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बात की कि वह और उनके पति अपने बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं।

मीरा का कहना है कि इन्होंने पढ़ा है कि ‘पिताजी को दाई के रूप में न मानें, उन्हें माता-पिता की तरह व्यवहार करें। इन्होंने कहा कि कब माँ को ब्रेक चाहिए और कब पिता को बच्चे को समय देना है ये सब बांटलें। जब पिता माँ की जगह पर बच्चे के पास होते हैं तो माँ बनने की कोशिश न करें सिर्फ पिता की तरह ही बर्ताव करें। पिता अलग होता है इसलिए वो अलग तरीके से ही वर्ताव करेगें।
Advertisment


Image Credit : Mira Kapoor instagram
एंटरटेनमेंट