Advertisment

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के बारे में कुछ बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए



Advertisment

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: पंजाब की मॉडल-एक्‍टर हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर, इतिहास में नाम दर्ज करा लिया है। भारत की झोली में यह अवॉर्ड 20 साल बाद आया है। अभिनेत्री सुष्‍म‍िता सेन और लारा दत्‍ता के बाद यह ख़िताब जीतने वाली वह भारत की तीसरी मॉडल हैं। हरनाज इसे पहले फेमिना मिस इंडिया पंजाब और मिस दीवा यूनिवर्स का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: हरनाज संधू के बारे में कुछ बातें

1. हरनाज एक पंजाबी फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। खबरों की मानें तो हरनाज पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस उपासना सिंह के बेटे नानक नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन उपासना सिंह के प्रोडक्शन हाउस संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो द्वारा किया, जाएगा जिसमें एक्शन हीरो देव खरौद, गुरप्रीत घुग्गी, उपासना और हॉबी धालीवाल भी लीड रोल में होंगे। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज होगी।

Advertisment

2. मिस यूनीवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू भारत की थर्ड ब्यूटी बन गई हैं। भारत की झोली में यह ख़िताब 20 साल बाद आया है। साल 2000 में अभिनेत्री लारा दत्‍ता ने मिस यूनीवर्स का ताज जीता था। उससे पहले साल 1994 में अभ‍नेत्री सुष्‍म‍िता सेन ने भी यह ख़िताब जीतकर भारत का गौरव चुकी हैं।

3. हरनाज मॉडलिंग के साथ स्विमिंग, हॉर्स राइडिंग, एक्टिंग और डांसिंग में भी इंटरेस्ट रखती हैं, उन्हें एक्टिंग पसंद है, फ्यूचर में वे फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं, वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से अपना डेब्यू करने जा रही हैं, उनकी दो पंजाबी फिल्मों 'पाऊ बारां' और 'बाई जी कुट्टंगे' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, दोनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।

4. हरनाज संधू का जन्म सिख परिवार में हुआ है, फिटनेस और योगा लवर हरनाज ने अपने टीनएज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। वहीं, साल 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 (Miss Max Emerging Star India 2018) के ताज से नवाजा गया। 

Advertisment

5. दो प्रेस्टीजियस खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं थी। साल 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब (Femina Miss India Punjab 2019) और साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता। अब मिस यूनिवर्स हरनाज संधू न्यूयॉर्क में रहेंगी और वर्ल्ड लेवल पर कई प्रोग्राम्स में भाग लेंगी। 

 



#एंटरटेनमेंट
Advertisment