New Update
सुबह उठकर हमेशा सबसे हेल्दी चीज़ खाना चाहिए जैसे कि सेब, दूध, केला और ड्राई फ्रूट्स।
सुबह सुबह गरम पानी पीना सबसे जरुरी होता है। सुबह सुबह आप गरम पानी में हल्दी या फिर नींबू डालकर भी पी सकते हैं। इससे आपकी बॉडी अंदर से अच्छे से साफ़ हो जाती है और गंदगी बाहर निकल जाती है। इससे आपका पेट और गला साफ़ रहता है और कफ वगेरा की दिक्कत नहीं हो पाती है।
सुबह उठकर हमेशा हल्का नाश्ता ही खाना चाहिए ताकि आपका रुटीन बना रहे। अगर आप सुबह उठते से हैवी खा लेते हैं तो आपका लंच भी लेट हो जाता है और फिर पूरा रुटीन बिगड़ जाता है।
सुबह नाश्ते में हमेशा हल्का खाएं जैसे कि फ्रूट्स, पोहा, उपमा और इडली। इसके अलावा सुबह हेल्दी खाएं और ड्राई फ्रूट्स जरुरी शामिल करें। हर एक इंसान के डेली एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाना जरुरी होता है। ड्राई फ्रूट्स से आपकी स्किन, बाल और बॉडी हेल्दी रहती है।
आपके खाने के टाइम कोशिश करें कि हमेशा फिक्स ही हों। ऐसा न करें कि कभी एकदम शाम को लंच करें और कभी एकदम सुबह। ऐसा करने से आपका रुटीन बिगड़ जाता है और इसका बॉडी पर बुरा असर पढता है।
स्किन पर ग्लो लाने के योग बहुत फायदेमंद होता है। योग करने से आपकी बॉडी एक्टिव होती है और आपका बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।
1. गरम पानी
सुबह सुबह गरम पानी पीना सबसे जरुरी होता है। सुबह सुबह आप गरम पानी में हल्दी या फिर नींबू डालकर भी पी सकते हैं। इससे आपकी बॉडी अंदर से अच्छे से साफ़ हो जाती है और गंदगी बाहर निकल जाती है। इससे आपका पेट और गला साफ़ रहता है और कफ वगेरा की दिक्कत नहीं हो पाती है।
2. हल्का नाश्ता
सुबह उठकर हमेशा हल्का नाश्ता ही खाना चाहिए ताकि आपका रुटीन बना रहे। अगर आप सुबह उठते से हैवी खा लेते हैं तो आपका लंच भी लेट हो जाता है और फिर पूरा रुटीन बिगड़ जाता है।
3. हेल्दी नाश्ता
सुबह नाश्ते में हमेशा हल्का खाएं जैसे कि फ्रूट्स, पोहा, उपमा और इडली। इसके अलावा सुबह हेल्दी खाएं और ड्राई फ्रूट्स जरुरी शामिल करें। हर एक इंसान के डेली एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाना जरुरी होता है। ड्राई फ्रूट्स से आपकी स्किन, बाल और बॉडी हेल्दी रहती है।
4. टाइमिंग फिक्स रखना
आपके खाने के टाइम कोशिश करें कि हमेशा फिक्स ही हों। ऐसा न करें कि कभी एकदम शाम को लंच करें और कभी एकदम सुबह। ऐसा करने से आपका रुटीन बिगड़ जाता है और इसका बॉडी पर बुरा असर पढता है।
5. योग और एक्सरसाइज
स्किन पर ग्लो लाने के योग बहुत फायदेमंद होता है। योग करने से आपकी बॉडी एक्टिव होती है और आपका बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।